Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
अररिया 03 अगस्त(हि.स.)। बिहार में आए दिन गैस एजेंसी संचालकों को बदमाशों के द्वारा निशाना बनाए जाने की घटना को लेकर रविवार को गैस एजेंसी संचालकों की बैठक हुई,जिसमें आधा दर्जन से अधिक गैस एजेंसी के संचालकों ने भाग लिया और अपनी सुरक्षा के साथ ही जिला प्रशासन से आत्मरक्षार्थ आर्म्स लाइसेंस दिए जाने की मांग की।
बैठक में फुलकाहा के नवयुग भारत गैस एजेंसी के राजेश कुमार,फारबिसगंज के आदित्या भारत गैस के अनुज कुमार,रानीगंज के महिमा भारत गैस सेवा के प्रमोद कुमार भारती,कुर्साकांटा के नगमा भारत गैस एजेंसी के जमीलुर्रहमान,फारबिसगंज के साक्षी एचपी एजेंसी के पवन कुमार आदि ने बताया कि सात अति आवश्यक सेवा के तहत गैस सिलेंडर का वितरण और उपलब्धता कराना गैस एजेंसी संचालकों की प्राथमिकता है,जिसमें वे लगातार लगे रहते हैं।बावजूद इन सबके अपराधियों के निशाने पर गैस एजेंसी के संचालक होते हैं।
संचालकाें ने बताया कि गैस एजेंसी कार्य में पैसों का ट्रांजेक्शन काफी अधिक रहता है और कर्मचारियों को बैंक में जाकर पैसे जमा करने होते हैं लेकिन पैसों के जमा के लिए जाने वाले कर्मचारियों में हमेशा सुरक्षा का अभाव होता है।कई बार ऐसे कर्मचारियों के साथ एजेंसी में बैठे कर्मचारियों से उपद्रवी तत्व बेवजह उलझ कर धमकी देते रहते हैं।गैस एजेंसी संचालकों ने मुजफ्फरपुर के कजरा थाना क्षेत्र में बड़कागांव हाई स्कूल के समीप गैस एजेंसी संचालकों धीरज साहू के साथ लूटपाट के बाद गोलीबारी की घटना की निंदा करते हुए जल्द से जल्द घटना में संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी की मांग की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर