पूसीरे के महाप्रबंधक ने मालीगांव में दो नवनिर्मित लॉन टेनिस कोर्ट का किया उद्घाटन
असमः पूसीरे के मुख्यालय मालीगांव में दो नवनिर्मित लॉन टेनिस कोर्ट का उद्घाटन करते पूसीरे के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव


गुवाहाटी, 03 अगस्त (हि.स.)। पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव ने मालीगांव के नामबारी स्थित पूसीरे स्पोर्ट्स एसोसिएशन (एनएफआरएसए) परिसर में दो नव पुन:निर्मित आउटडोर लॉन टेनिस कोर्ट का उद्घाटन किया।

इस संबंध में पूसीरे के सीपीआरओ कपिंजल किशोर शर्मा ने रविवार काे बताया कि नवनिर्मित टेनिस कोर्ट अंतरराष्ट्रीय मानकों को पूरा करता हैं। यह उच्च गुणवत्ता वाली सतह बेहतर एलास्टिसिटी, यूवी प्रोटेक्शन और खिलाड़ियों को सुरक्षा प्रदान करती है, जो प्रतिस्पर्धी और प्रोफेशनल स्तर के टेनिस के लिए आदर्श है। ये दो आउटडोर कोर्ट, एक मौजूदा इनडोर कोर्ट के साथ टेनिस प्रेमियों के लिए एक व्यापक प्रशिक्षण मंच प्रदान करते हैं। एनएफआरएसए वर्तमान में एक लॉन टेनिस अकादमी चला रहा है जहां 50 छात्र नियमित प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं। इनमें से कई प्रशिक्षुओं ने राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है और देश भर के विभिन्न टूर्नामेंटों में पदक जीतकर और रैंकिंग हासिल कर एसोसिएशन का नाम रोशन किया है।

टेनिस के अलावा, एनएफआरएसए ने पूसीरे में एक मजबूत खेल पारिस्थितिकी तंत्र को बढ़ावा देने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हाल के वर्षों में, एनएफआरएसए के एथलीटों ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त की है। एनएफआरएसए एथलेटिक्स, मुक्केबाजी, तैराकी, क्रिकेट, फुटबॉल और तीरंदाजी सहित एक दर्जन से ज़्यादा खेल अकादमियां चला रहा है, और मान्यता प्राप्त पेशेवर प्रशिक्षकों के मार्गदर्शन में लगभग 2,000 से ज़्यादा खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देता है।

बुनियादी ढांचे के विकास में उन्नत इनडोर और आउटडोर स्टेडियम, आधुनिक व्यायामशालाएं, सिंथेटिक ट्रैक, एक स्विमिंग पूल, क्रिकेट प्रैक्टिस हॉल और यहां तक कि फिजियोथेरेपी एवं स्पोर्ट्स हॉस्टल की सुविधाएं भी शामिल हैं। इन सुविधाओं का उद्देश्य न केवल भविष्य का चैंपियन तैयार करना है, बल्कि कर्मचारियों और उनके परिवारों के बीच स्वास्थ्य और शारीरिक फिटनेस को भी बढ़ावा देना है। इस प्रकार इन खेलों का लाभ व्यापक समुदाय तक पहुंच रहा है।-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय