बजरंग दल जिले के मठ मंदिरों में करेंगे हनुमान चालीसा और आरती का कार्यक्रम
अररिया फोटो:बजरंग दल के कार्यकर्ता


अररिया,03 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज सुल्तान पोखर स्थित शिव मंदिर के परिसर में रविवार को बजरंग दल की बैठक पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी की अध्यक्षता में हुई।बैठक में जिले के सभी मठ मंदिरों में हनुमान चालीसा का पाठ और आरती का आयोजन का निर्णय लिया गया।

मौके पर बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक मनोज सोनी ने जिले के समस्त सनातन समाज के लोगों को संदेश देते हुए कहा जिले भर के समस्त धर्म स्थल एवं मठ मंदिरों में बजरंग दल हनुमान चालीसा और आरती का कार्यक्रम करेंगे।उन्होंने कहा कि हनुमान चालीसा का पाठ करने से भय,बीमारियों से मुक्ति मिलती है।साथ ही आत्मविश्वास और सकारात्मकता में वृद्धि होती है।शत्रुओं पर विजय और नकारात्मक शक्तियों से रक्षा मिलती है।आरती करने से मन शांत होता है और सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।

सोनी ने कहा हिंदुत्व की मजबूती और धर्म को बढ़ावा के लिए इस तरह के धार्मिक आयोजन प्रत्येक सप्ताह समाज में होना अति आवश्यक है। सनातनी समाज के सभी युवा माता बहने एवं बुजुर्ग लोगों को बजरंग दल के कार्यकर्ता कार्यक्रम में शामिल होने के लिए लोगों को जागरूक करेंगे l कार्यक्रम का संचालन करते हुए बजरंग दल के नगर संयोजक बिट्टू साह ने कहा धर्म के प्रति हिंदू समाज को जागरूक करना बजरंग दल का पहली प्राथमिकता है l

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर