जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा ने मनाया रक्षा बंधन
अररिया फोटो:ज्ञानशाला में राखी का पर्व


अररिया 03 अगस्त(हि.स.)। फारबिसगंज तेरापंथ भवन में संचालित ज्ञानशाला में श्री जैन श्वेताम्बर तेरापंथी सभा की ओर से भाई बहन के बीच के प्यार और अहसास का प्रतीक रक्षा बंधन का पर्व मनाया गया।

ज्ञानशाला स्कूल को स्थानीय श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा के द्वारा संचालित की जाती है।प्रत्येक रविवार को दो घंटे की कक्षा में जैन आध्यात्मिक ज्ञान के साथ व्यवहारिक ज्ञान की शिक्षा दी जाती है।केंद्र के प्रारूप के अनुसार सभी ज्ञानार्थियों ने एक दूसरे की कलाई में राखी बांधकर इस त्यौहार को मनाया।इस राखी त्यौहार के कार्यक्रम में मुख्य प्रशिक्षिका प्रभा देवी सेठिया के साथ ज्ञानशाला प्रभारी कुसुम एवं नीता गोलछा के साथ शिक्षिका के रूप में बबीता डागा एवं ममता डागा मौजूद रही।

ज्ञानशाला का संचालन प्रभा सेठिया, कुसुम भंसाली,नीता गोलछा, खुशबू डागा,ममता डागा,बबीता डागा,सोनू पटावरी,सारिका बैद ,वीणा बैद आदि प्रशिक्षिकाओं एवं शिक्षिकाओं के देखरेख में चल रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर