निर्वाचन आयोग के विशेष पर्यवेक्षक ने एसआईआर पर राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ की बैठक
अररिया फोटो:विशेष पर्यवेक्षक बैठक करते


अररिया 03 अगस्त(हि.स.)। समाहरणालय स्थित परमान सभागार में भारत निर्वाचन आयोग के विशेष पर्यवेक्षक भरत खेड़ा की अध्यक्षता में जिलान्तर्गत सभी मान्यताप्राप्त राष्ट्रीय एवं राज्यीय राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी अनिल कुमार भी उपस्थित थे।

स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा निर्वाचक सूची का विशेष गहन पुनरीक्षण के तहत 1 अगस्त को निर्वाचक सूची के प्रारूप प्रकाशन के बाद की गतिविधियों पर विस्तृत चर्चा करते हुए सभी राजनैतिक दलों से गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में उनकी प्रतिक्रिया एवं सुझाव भी प्राप्त किया गया।

बैठक में उपस्थित सभी राजनैतिक दल के प्रतिनिधियों द्वारा विशेष गहन पुनरीक्षण के संदर्भ में अबतक की गतिविधियों पर सामान्य तौर पर संतोष व्यक्त किया गया एवं इसके आगे इस कार्यक्रम को पूरा करने में टीम भावना के साथ सहयोग करने पर सहमति व्यक्त की गई।स्पेशल रॉल ऑब्जर्वर, भारत निर्वाचन आयोग द्वारा राजनैतिक दलों से इस संदर्भ में प्राप्त सुझावों से आयोग को अवगत कराने एवं विधि सम्मत कार्रवाई करने का आश्वासन दिया गया।

बैठक में अपर समाहर्ता अनिल कुमार झा, उप निर्वाचन पदाधिकारी डॉ राम बाबू कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी रवि प्रकाश, अवर निर्वाचन पदाधिकारी अमर कुमार सहित राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर