रीवाः उप मुख्यमंत्री ने संजय गांधी अस्पताल में सीटी स्केन मशीन का किया लोकार्पण
संजय गांधी अस्पताल में सीटी स्केन मशीन का  लोकार्पण


रीवा, 3 अगस्त (हि.स.)। उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने रविवार को रीवा प्रवास के दौरान यहां संजय गांधी अस्पताल में आठ करोड़ रुपये की लागत की सीटी स्केन मशीन का लोकार्पण किया।

इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अत्याधुनिक मशीन के माध्यम से अब मरीजों को सीटी स्केन की सुलभता हो जाएगी। अत्याधुनिक मशीन उच्च गुणवत्ता से सीटी स्केन करने में सहायक होगी। इस अवसर पर डीन मेडिकल कालेज डॉ सुनील अग्रवाल, अधीक्षक संजय गांधी अस्पताल डॉ राहुल मिश्रा सहित रेडियोलॉजी विभाग के चिकित्सक एवं गणमान्यजन उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर