Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
- चार आरोपियों को जीआरपी कटनी की टीम ने दबोचा, रीवा और चित्रकूट के रहने वाले हैं
कटनी, 4 अगस्त (हि.स.)। मध्य प्रदेश के कटनी जिले में रेल यात्रियों के साथ हो रही चोरी व लूट की घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए जीआरपी कटनी को बड़ी सफलता मिली है। प्लेटफॉर्म, आउटर और ट्रेनों में वारदातों को अंजाम देने वाले एक अंतरराज्यीय चोर गिरोह को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कुल सात लाख 40 हजार रुपये मूल्य का मशरूका बरामद किया गया है।
उल्लेखनीय है कि जीआरपी थाना कटनी में गठित विशेष टीम ने थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. कश्यप के नेतृत्व में लगातार निगरानी कर आरोपियों को पकड़ने में ये सफलता हासिल की गई है । इस मामले को लेकर थाना प्रभारी निरीक्षक एल.पी. कश्यप ने बताया कि धमतरी निवासी 65 वर्षीय महिला श्रीमती जया बहेती का एसी कोच ए-2 में सफर के दौरान लेडीज पर्स चोरी हो गया था, जिसमें 45,000 नगदी, हीरे का मंगलसूत्र, सोने की अंगूठी, तुलसी माला, मोबाइल एवं अन्य दस्तावेज कुल 2 लाख के सामान थे। वहीं, नर्मदापुरम् की साधना मिश्रा से कुम्भ स्पेशल ट्रेन में सोने का मंगलसूत्र व 10,000 नगदी चोरी हुए थे।
इसी तरह से बड़वानी की गीता देवी का मंगलसूत्र ट्रेन में कटनी आउटर के पास चोरी हुआ था। नई दिल्ली निवासी दीपक खन्ना का 8,000 नगदी, आईडी कार्ड व सोने की चेन चोरी हुई थी। आरोपी कल्लू यादव से एक लाख कीमती सोने की चेन जब्त की गई। इस तरह की अनेक वारदातों का होना यहां पाया गया, इसके बाद पुलिस इस चोर गिरोह को पकड़ने के लिए सक्रिय हो गई ।
थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस के लगातार के प्रयासों के बाद चोर आखिर में पकड़े गए हैं, जिसमें कि विनोद यादव पिता द्वारिका प्रसाद यादव, निवासी डभौरा पुरवा, थाना डभौरा, जिला रीवासंजय यादव पिता राजकुमार यादव, निवासी डभौरा बाजार, थाना डभौरा, जिला रीवानसीमुद्दीन पिता समसुद्दीन, निवासी महावीर नगर, थाना मानिकपुर, जिला चित्रकूट (उ.प्र.) ,कल्लू यादव पिता राजकुमार यादव, निवासी हनुमान मोहल्ला, डभौरा बाजार, जिला रीवा इन सभी के कब्जे से पुलिस ने कुल 7,40,000 मूल्य का मशरूका जब्त किया है। सभी आरोपितों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / राकेश चतुर्वेदी