राजगढ़ः नौ लाख 87 हजार केसीसी लोन का फर्जीवाड़ा , तीन आरोपित गिरफ्तार
फर्जीवाड़ा का पर्दाफाश, तीन आरोपित गिरफ्तार


राजगढ़,4 अगस्त (हि.स.)। शहर ब्यावरा थाना पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर गरीब किसान की जमीन के कागजातों का फर्जी तरीके से उपयोग कर 9 लाख 87 हजार केसीसी लोन प्राप्त करने के मामले में तीन आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है, जबकि दो आरोपित अभी भी फरार हैं। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं।

पुलिस अधीक्षक अमित तोलानी ने सोमवार को शहर ब्यावरा थाना में आयोजित प्रेसवार्ता में खुलासा करते हुए बताया कि 17 जुलाई 2025 को ग्राम पाखरियापुरा थाना चाचौड़ा गुना निवासी विजयसिंह गुर्जर ने शिकायत दर्ज की, अज्ञात आरोपितों ने उसके आधार कार्ड, पेनकार्ड सहित जमीन के कागजातों का दुरुपयोग कर आईसीआईसीआई बैंक शाखा ब्यावरा से 9 लाख 87 हजार का फर्जी केसीसी लोन निकाल लिया है, जिसमें बैंक के द्वारा उसकी जमीन बंधक बनाई गई है। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत प्रकरण दर्ज कर पड़ताल शुरु की।

विवेचना के दौरान वरिष्ठ अफसरों के मार्गदर्शन में गठित टीम ने कृष्णगोपाल पुत्र धनराज गुर्जर निवासी खरेटियाकला थाना मलावर, पूर्व आईसीआईसीआई बैंक प्रबंधक योगेश पुत्र परमानंद साहू निवासी परायण चैक राजगढ़ और सचिन पुत्र मोतीलाल कुंभकार निवासी इंगले काॅलोनी राजगढ़ को गिरफ्तार किया, जबकि श्रीराम पुत्र धनराज गुर्जर निवासी चक लेहरचा थाना चाचैड़ा, जयसिंह पुत्र गजराजसिंह निवासी कुंभराज जिला गुना फरार बताए गए हैं।

पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से पांच लाख 80 हजार रुपए बरामद किए हैं। बताया गया है कि मामले में श्रीराम और जयसिंह ने आधार कार्ड, पेनकार्ड में कूटरचना कर फर्जी दस्तावेज तैयार किए, कृष्णगोपाल लोन प्राप्त करने के लिए विजय सिंह बनकर बैंक गया था । वहीं बैंक प्रबंधक ने कागजातों को सही तरीके से जांच न करते हुए लोन स्वीकृत किया । मामले में पुलिस द्वारा आवेदक की जमीन बैंक से बंधक मुक्त करने के लिए पत्राचार किया गया है, जिससे अगले दो-तीन दिवस में आवेदक की भूमि बंधक मुक्त हो जाएगी ।

साथ ही आरोपितों द्वारा लोन की राशि से अर्जित अन्य संपत्तियों का पता लगाकर कुर्की की कार्रवाई की जा रही है। कार्रवाई के दौरान थानाप्रभारी वीरेन्द्रसिंह धाकड़, एसआई जगदीश गोयल, प्रआर.शैलेन्द्रसिंह, भगवती, विकास यादव, आर.दिनेश, पीयूष गुप्ता, कुलदीप, जयप्रकाश सहित अन्य पुलिसकर्मी मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मनोज पाठक