उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संपूर्णता अभियान के तहत तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का किया शुभारंभ
उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने संपूर्णता अभियान के तहत तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का किया शुभारंभ


प्रधानमंत्री मोदी के विकसित भारत के विजन में हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समुदाय की भागीदारी अनिवार्य है : उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा

कवर्धा, 3 अगस्त (हि.स.)। आकांक्षी विकासखंड कार्यक्रम के अंतर्गत संचालित संपूर्णता अभियान के तहत आज इनडोर स्टेडियम, पीजी कॉलेज ग्राउंड, कवर्धा में आयोजित तीन दिवसीय आकांक्षा हाट मेले का भव्य शुभारंभ प्रदेश के उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा और विधायक श्रीमती भावना बोहरा ने दीप प्रज्वलन कर किया।

इस अवसर पर संपूर्णता अभियान के क्रियान्वयन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं फ्रंटलाइन वर्करों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। उप मुख्यमंत्री और विधायकों ने स्व सहायता समूह और विभागों द्वारा लगाए गए विभिन्न स्टालों का अवलोकन किया और स्व सहायता समूह के स्टॉल से सामग्री भी खरीदी। संपूर्णता अभियान में जिले ने पूरे प्रदेश में उल्लेखनीय प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक प्राप्त किया है।

आकांक्षा हाट मेला 3 से 5 अगस्त 2025 तक कवर्धा स्थित आचार्य पंथ श्री हकनाम साहेब बहुउद्देशीय भवन में आयोजित किया जा रहा है। मेले में स्व-सहायता समूहों द्वारा स्थानीय संसाधनों से निर्मित उत्पादों की प्रदर्शनी एवं बिक्री की जा रही है। घरेलू उपयोग की वस्तुओं से लेकर छत्तीसगढ़ी व्यंजनों, बच्चों के लिए मीना बाजार और खेल गतिविधियों तक, मेले में ग्रामीण अर्थव्यवस्था और संस्कृति का जीवंत चित्र प्रस्तुत किया गया है। इसके साथ शासन के विभिन्न विभागों द्वारा संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं का स्टॉल लगाकर आम जनता को लाभान्वित किया जा रहा है।

इस अवसर पर पूर्व संसदीय सचिव डॉ. सियाराम साहू, कृषक कल्याण परिसद के अध्यक्ष सुरेश चंद्रवंशी, जिला पंचायत अध्यक्ष ईश्वरी साहू, उपाध्यक्ष कैलाश चंद्रवंशी, जिला पंचायत सदस्य रामकुमार भट्ट, नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रप्रकाश चंद्रवंशी, कलेक्टर गोपाल वर्मा सहित जनप्रतिनिधि उपस्थित थे।

उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा ने आकांक्षा हाट मेला के शुभारंभ पर कहा कि, आकांक्षी जिलों और विकासखंडों में सिर्फ बुनियादी ढांचे का विकास नहीं, बल्कि मानव विकास सूचकांकों जैसे पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वच्छता आदि क्षेत्रों में समग्र सुधार लाने के लिए ठोस प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित भारत के विजन में हर वर्ग, हर क्षेत्र और हर समुदाय की भागीदारी अनिवार्य है। इसी सोच के तहत केंद्र सरकार ने विशेष पिछड़ी जनजातियों के विकास के लिए प्रधानमंत्री जनमन योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से वनवासी क्षेत्रों में आवास, पेयजल, बिजली, सड़क, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सुविधाएं पहुंचाई जा रही हैं।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने कहा कि स्व सहायता समूहों द्वारा उत्पादित वस्तुएं गुणवत्ता में उत्कृष्ट हैं। इन उत्पादों के लिए व्यापक विपणन व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बताया कि ऑनलाईन कंपनियों से समन्वय स्थापित कर स्व-सहायता समूहों के उत्पादों की ऑनलाइन बिक्री सुनिश्चित की जा रही है। साथ ही उन्होंने एनआरएलएम अधिकारियों को निर्देशित किया कि कवर्धा समेत अन्य जिलों तथा रायपुर के प्रमुख विक्रय केन्द्रों में भी इन समूहों के लिए बिक्री व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने बताया कि महिला स्व-सहायता समूहों को सशक्त बनाने के लिए सीएलएफ स्तर पर “महतारी सदन“ का निर्माण कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। महतारी समूहों को अपने ही ग्राम पंचायत में भुगतान प्राप्त हो सके, इसके लिए हर विकासखंड में 10 डिजिटल सुविधा केंद्र की स्थापना की गई है। आने वाले महीनों में प्रदेश के 6 हजार से अधिक पंचायतों में डिजिटल सुविधा केंद्र खोले जाएंगे।

उपमुख्यमंत्री शर्मा ने बताया कि 31 अगस्त, रविवार को ’महतारी के गोठ’ कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाएगा, जिसमें मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का संदेश प्रसारित होगा। यह कार्यक्रम प्रत्येक माह के अंतिम रविवार को प्रधानमंत्री मोदी के ’मन की बात’ के तुरंत बाद प्रसारित किया जाएगा। इस मंच से महिला स्व-सहायता समूहों के उत्कृष्ट कार्यों और सफलता की कहानियों को भी साझा किया जाएगा। उपमुख्यमंत्री शर्मा ने जानकारी दी कि राज्य सरकार बनने के बाद पहली कैबिनेट बैठक में ही 18 लाख आवासों को स्वीकृति दी गई। उन्होंने यह भी बताया कि आवास योजनाओं से संबंधित किसी भी समस्या या शिकायत के लिए टोल फ्री नंबर 18002331290 जारी किया गया है, जिस पर आम नागरिक अपनी शिकायत दर्ज करा सकते हैं और उनका त्वरित निराकरण किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा तीन तलाक की कुप्रथा को समाप्त करना एक ऐतिहासिक और मानवीय कदम रहा है। साथ ही महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में आगामी चुनावों में 33 प्रतिशत आरक्षण देने का निर्णय भी एक दूरदर्शी पहल है। उन्होंने कहा कि “महतारी बाहिनी“ की ताकत बहुत बड़ी है, और यह शक्ति अब प्रदेश के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / चन्द्र नारायण शुक्ल