टिपकाई नदी में तैरते हुए मिला शव
टिपकाई नदी में तैरते हुए मिला शव


धुबड़ी (असम), 03 अगस्त (हि.स.)। धुबड़ी से होकर बहने वाली टिपकाई नदी में रविवार काे शव मिलने से सनसनी फैल गयी। शव बंधिहाना पुलिस चौकी के तहत सैंड ब्लॉक गांव में टिपकई नदी में मिला।

लोगों ने नदी किनारे शव को देखा ताे इसकी सूचना पुलिस को दी। संदेह है कि हत्या के बाद शव को पानी में हत्यारों ने फेंक दिया होगा। मृतक काली रंग की पैंट, सफेद टी शर्ट, काले रंगा का जूता पहने हुए है। सूचना पर बांदीहाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया। पुलिस ने बताया कि जांच के बाद ही यह पता चल पाएगा कि यह हत्या या मौत का कुछ और कारण है।-------------------

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय