बदुलिया में बछड़े का चमड़ा और सिर मिला ग्रामीणों में आक्रोश, जांच में जुटी पुलिस
Jainagar


कोडरमा, 3 अगस्त (हि.स.)। जयनगर थाना अंतर्गत तेतरौन पंचायत के बदुलिया गांव के समीप से बहने वाली सोती नदी में ग्रामीणों ने एक बछड़े का छीला हुआ चमड़ा, कटा हुआ सिर, खून और अन्य अंग झाड़ी में पड़े हुए देखा। घटना की जानकारी पूरे इलाके में आग की तरह फैल गई, जिसके बाद मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गए। इस घटना को लेकर लोगों में गहरा आक्रोश व्याप्त है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह नदी की ओर मवेशी चराने गए कुछ ग्रामीणों ने सबसे पहले यह दृश्य देखा। इसकी सूचना ग्रामीण को जैसे ही मिली उन्होंने देखा कि नदी किनारे खून फैला हुआ है और एक बछड़े का चमड़ा व आंतरिक अंग जमीन पर बिखरे पड़े हैं। कुछ दूरी पर जानवर का सिर भी बरामद हुआ है जिसे लेकर ग्रामीणों में आक्रोश का माहौल बन गया। मौके पर थाना प्रभारी बबलू कुमार सिंह पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजीव समीर