Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पूर्वी सिंहभूम, 3 अगस्त (हि.स.)। शहर के सोनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो दिन पहले डोबो पुल से नदी में कूदी युवती सुमिता प्रामाणिक का शव आखिरकार रविवार सुबह बरामद कर लिया गया। शव बिरसानगर थाना क्षेत्र के हुरलुग के पास स्वर्णरेखा नदी में पत्थरों के बीच फंसा हुआ मिला। शव की पहचान होते ही पुलिस ने उसे कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सुमिता प्रामाणिक भुइयाडीह की रहने वाली थी। घटना के वक्त वह अपनी एक सहेली के साथ डोबो पुल घूमने गई थी। पुल पर टहलते समय वह अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी। बातों-बातों में दोनों के बीच विवाद इतना बढ़ गया कि सुमिता ने आवेश में आकर अचानक नदी में छलांग लगा दी। यह देखकर उसकी सहेली घबरा गई और लोगों को इसकी जानकारी दी, मगर तब तक सुमिता नदी की तेज धारा में बह चुकी थी।
दो दिन से उसकी तलाश जारी थी। रविवार सुबह करीब 8 बजे स्थानीय लोगों ने हुरलुग के पास नदी में एक शव देखे जाने की सूचना पुलिस को दी। बिरसानगर पुलिस मौके पर पहुंची और ड्रोन कैमरे की मदद से शव की पहचान की गई। जांच में पुष्टि हुई कि यह शव सुमिता प्रामाणिक का ही है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक