Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर के कर्नाह सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर शनिवार को भारतीय अधिकारियों ने एक पाकिस्तानी नागरिक का शव पाकिस्तान को सौंपा। यह दुर्लभ मानवीय कदम शाम 6 बजे टीटवाल क्रॉसिंग पॉइंट पर कड़ी सुरक्षा और प्रशासनिक निगरानी में उठाया गया।
शव 20 जुलाई को केरन स्थित सरकारी हायर सेकेंडरी स्कूल के पास किशनगंगा नदी के किनारे बरामद हुआ था। शुरुआत में मृतक की पहचान नहीं हो पाई थी और बीएनएस (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता) की धारा 194 के तहत कानूनी औपचारिकताओं के बाद स्थानीय औकाफ कमेटी द्वारा अंतिम संस्कार किया गया।
बाद में पाकिस्तान के सैन्य संचालन महानिदेशक ने औपचारिक रूप से मृतक को पाक नागरिक बताया और शव की वापसी का अनुरोध किया। इस पर कार्रवाई करते हुए कुपवाड़ा के जिलाधिकारी ने बीएनएसएस धारा 196 के तहत शव का दोबारा पोस्टमार्टम और पहचान के लिए कब्र से बाहर निकालने का आदेश दिया।
इस पूरे प्रक्रिया की निगरानी एसडीएम कर्नाह ज़फ़र अहमद लोन, तहसीलदार मोहम्मद अमीन भट और केरन व कर्नाह थानों के एसएचओ द्वारा की गई। मेडिकल टीम और स्थानीय मजिस्ट्रेट भी मौके पर मौजूद रहे ताकि सभी कानूनी और मानवीय प्रक्रियाएं सही ढंग से पूरी की जा सकें।
शव को केरन से टीटवाल तक ले जाया गया और पाक अधिकारियों को सौंपा गया। दोनों देशों की सेनाओं के बीच समन्वित संचार के माध्यम से यह कार्रवाई हुई, जो तनावपूर्ण रिश्तों के बीच भी मृत्यु के प्रति सम्मान और करुणा की भावना को दर्शाता है।
विदेश मंत्रालय और पाकिस्तान के विदेश कार्यालय की ओर से अब तक आधिकारिक बयान आना बाकी है, लेकिन यह घटना क्षेत्रीय और कूटनीतिक दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता