Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
-बीटीआर में भाजपा निर्णायक भूमिका में : भाजपा अध्यक्ष दिलीप सैकिया
तामुलपुर (असम), 03 अगस्त (हि.स.)। बोड़ोलैंट टेरिटोरियल रीजन (बीटीआर) का चुनाव दुर्गा पूजा के पहले होगा। रविवार काे मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने तामुलपुर जिला के नाग्रीजुली में भाजपा की एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नाग्रीजुली में इस बार मैं दुर्गा पूजा देखने के लिए आऊंगा। वहीं विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि बाल्टी, मटंगा और पगलादिया में पुल बनाने की मैंने घोषणा की थी, आज पुल बन रहा है। उन्होंने नाग्रीजुली में एक कॉलेज बनाने की घषणा की।
मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा की सरकार बनने पर बीटीआर में पूरी तरह से शांति आई है। बीते पांच वर्ष में पूरी तरह से शांति है, कहीं पर भी गोली या बम नहीं फूटा है। सभी समाज के लोगों के साथ मिलकर सब लोग शांति से रह रहे हैं। अब हमारा लक्ष्य है शांति के बाद अगले पांच वर्षों में बीटीआर का विकास करना है। पूरे असम में बीटीआर को विकसित क्षेत्र के रूप में बनाना है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी नागरिकों को समान अधिकार मिलना होगा। बीटीआर में कोई भी द्वितिय श्रेणी का नागरिक नहीं होगा। सभी प्रथम श्रेणी के नागरिक होंगे। बीटीआर में लगभग 26 श्रेणी के नागरिक निवास करते हैं। सभी एक साथ मिलकर विकास करते हुए प्रथम श्रेणी के नागरिक होंगे। सभी को जमीन का अधिकार मिलेगा। यहां के नागरिकों को किसी भी तरह का कोई कागज की आवश्यकता नहीं है। विदेशी, खासकर बांग्लादेशी घुसपैठिए नागरिकों को ही कागज की जरूरत होगी। भारतीय मूल के किसी को भी उच्छेद नहीं किया जाएगा। जिसको उच्छेद करना चाहिए, उसका उच्छेद होगा।
उन्होंने कहा कि हम बीपीएफ एवं यूपीपीएल के विरोधी नहीं है। हम बीटीआर में भाजपा को विजयी बनाना चाहते हैं। इसलिए इस बार के चुनाव में भाजपा अकेले चुनाव में उतरने के लिए तैयारी की है। कहा कि दुर्गा पूजा के पहले कोकराझार में भाजपा और दुर्गा पूजा के बाद दिसपुर में भी भाजपा की सत्ता होगी।
चुनावी सभा को संबोधित करते हुए असम भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं सांसद दिलीप सैकिया ने कहा कि बीटीआर में इस बार भाजपा निर्णायक भूमिका निभाएगी। साथ ही कहा कि भाजपा जिस ओर जाएगी, उसी ओर बीटीआर में सरकार का गठन होगा।
इस मौके पर मंत्री जयंत मल्ल बरुवा, विक्कटर दास, रातुल शर्मा, शंकर दास, डॉ. धर्मनारायण दास, विनंद कलिता, रंजीत सरकार, राम दास तोला, सीमा दास, राजेश बोड़ो, लखी दास, भानू मजुमदार, गजेन दास, गोलाब लोहाल आदि मौजूद थे।----------------------------
हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय