नरपतगंज में सांसद और विधायक ने की करोड़ों की सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास
अररिया फोटो:सांसद और विधायक शिलान्यास करते


अररिया 03 अगस्त(हि.स.)। नरपतगंज में सांसद प्रदीप कुमार सिंह और स्थानीय विधायक जयप्रकाश यादव ने संयुक्त रूप से कई महत्वपूर्ण सड़क परियोजनाओं का शिलान्यास व जीर्णोद्धार कार्य का शुभारंभ किया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण, जनप्रतिनिधि, पदाधिकारी और सामाजिक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। ग्रामीण सड़कों का यह विस्तृत नेटवर्क अब लोगों को बेहतर आवागमन की सुविधा, व्यापार में सरलता और आपातकालीन सेवाओं तक तेज़ पहुँच सुनिश्चित करेगा।

सांसद और विधायक ने तामगंज से कन्हैली तक 4.55 किमी लंबी,रामपुर से बेलसंडी रोड संख्या-17 18.5 किमी लंबी,हरिपुर एनएच से खाब्दह पासवान टोला तक संपर्क सड़क,साह टोला से भवानीपुर मानिकपुर 4 किमी लंबी,बथनाहा से सोनपुर तक 7.5 किमी लंबी सड़क निर्माण कार्य का शिलान्यास किया।

शिलान्यास के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में देश के अंतिम व्यक्ति तक विकास पहुँचाने का जो संकल्प है, उसे हम हर गाँव और हर टोला तक सड़क पहुँचाकर पूरा कर रहे हैं। ये सड़कें सिर्फ कंक्रीट की नहीं, बल्कि आत्मनिर्भर ग्रामीण भारत की मजबूत नींव हैं और इसी मजबूत नींव पर अररिया का भविष्य संजोया जा रहा है। जनता की मांग को आज हमारी सरकार धरातल पर उतार कर जन- जन के सपनों को साकार कर रहा है।

मौके पर नरपतगंज की पूर्व विधायक देवयंती यादव, भाजपा कार्यसमिति सदस्य अजय झा, पूर्व जिलाध्यक्ष संतोष सुराणा, नवीन यादव, सुधीर भगत, प्रमोद यादव संतोष मंडल सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर