Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू,, 3 अगस्त (हि.स.)। अमरनाथ लंगर समिति के सदस्यों को लेकर जा रही एक कार देर रात लखनपुर-बसंतपुर मार्ग पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार यह कार चंद्रकोट की ओर जा रही थी जिसमें समिति के पांच सदस्य सवार थे। जैसे ही वाहन बसंतपुर के पास पहुँचा चालक का नियंत्रण गाड़ी पर से हट गया और वह सड़क से फिसल कर नीचे खाई में जा गिरी।
दुर्घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची और स्थानीय लोगों की मदद से बचाव कार्य शुरू किया गया।
गंभीर रूप से घायल तीनों व्यक्तियों को इलाज के लिए जीएमसी (गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज) भेजा गया है। मृतकों की पहचान व घायलों की स्थिति के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता