Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
पीलीभीत, 3 अगस्त (हि.स.) । जंगल की सैर और बाघ देखने का शौक बरेली के पांच युवकों को भारी पड़ गया। गूगल मैप के भरोसे निकले ये युवक देर रात पीलीभीत टाइगर रिजर्व के महोफ गेट के पास भटक गए। संदिग्ध हालात में जंगल के आसपास कार घूमती देख ग्रामीण और बाघ मित्र चौकन्ने हो गए। मामला न्यूरिया थाना क्षेत्र का है। सूचना पर पहुंची वन विभाग और पुलिस टीम ने युवकों को कार समेत पकड़कर थाने ले जाकर पूछताछ की।
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए युवक बरेली के प्रेमनगर इलाके के रहने वाले हैं। युवकों का दावा है कि वे शौकिया तौर पर जंगल में घूमने और बाघ देखने आए थे, लेकिन गूगल मैप ने रास्ता भटका दिया। रात के अंधेरे में जंगल की ओर जाती उनकी कार देख ग्रामीणों को किसी शिकारी गिरोह की आशंका हुई। तुरंत सतर्कता दिखाते हुए उन्होंने वन विभाग और पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में पहुंची टीम ने युवकों को काबू में लेकर कार समेत न्यूरिया थाने भेजा। वहां घंटों पूछताछ चली। तलाशी के दौरान कार से कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली। युवकों ने भी किसी प्रकार की अवैध गतिविधि से इनकार किया।
थाना प्रभारी सुभाष कुमार मावी ने बताया कि शुरुआती जांच में युवकों की मंशा संदिग्ध नहीं लगी। हालांकि, पूरे मामले की पुष्टि के लिए प्रेमनगर थाने से भी जानकारी मांगी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जंगल क्षेत्र में रात के समय प्रवेश पूरी तरह प्रतिबंधित है। इसलिए युवकों की गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है। जरूरत पड़ी तो उन्हें चेतावनी दी जाएगी या फिर कानूनी कार्रवाई भी संभव है। ग्रामीणों और बाघ मित्रों की सजगता से किसी अनहोनी की आशंका टल गई। यह घटना एक बार फिर बताती है कि जंगल क्षेत्र में संदिग्ध गतिविधियों पर कड़ी नजर रखना बेहद जरूरी है।
हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार