Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 28 अगस्त (हि.स.)। जम्मू नगर निगम (जेएमसी) के आयुक्त डॉ. देवांश यादव ने पिछले दो दिनों से लगातार हो रही भारी बारिश से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए आज जम्मू नगर निगम के कई वार्डों का व्यापक दौरा किया। मूसलाधार बारिश ने निचले इलाकों को बुरी तरह प्रभावित किया है जिससे सामान्य जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और कई घर बाढ़ के पानी और मलबे से भर गए हैं।
आयुक्त ने राजेंद्र नगर, कैनाल हेड, पीरखो मंदिर के आसपास का क्षेत्र, राजीव नगर विश्वविद्यालय क्षेत्र और तवी नदी के पास गुज्जर नगर सहित प्रमुख प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। प्रत्येक स्थान पर उन्होंने निवासियों से बातचीत की, उनकी शिकायतें सुनीं और उन्हें जेएमसी सीमा में नागरिक सुविधाओं की बहाली के लिए जम्मू नगर निगम द्वारा शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया।
भारी बारिश के कारण कई घर और गलियाँ जलमग्न हो गईं और आवासीय परिसरों के अंदर भारी मात्रा में कीचड़ और गाद जमा हो गई। स्थिति की गंभीरता को समझते हुए डॉ. यादव ने संबंधित अधिकारियों और क्षेत्रीय टीमों को अगले 48 घंटों के भीतर सभी प्रभावित क्षेत्रों में सफाई और बहाली कार्य पूरा करने का निर्देश दिया है। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि किसी भी घर को अकेला नहीं छोड़ा जाना चाहिए और नागरिकों की सुरक्षा और कल्याण निगम की सर्वाेच्च प्राथमिकता है।
पुनर्स्थापना कार्यों में तेज़ी लाने के लिए जेएमसी ने अपने कर्मचारियों की संख्या में उल्लेखनीय वृद्धि की है और अर्थमूवर, सक्शन मशीन और डंपर सहित अतिरिक्त कर्मचारी और मशीनरी तैनात की है। प्रभावित इलाकों में मलबा हटाने, नालियों को खोलने और बुनियादी सुविधाओं को बहाल करने के लिए सफाई कर्मचारियों की टीमों को युद्धस्तर पर तैनात किया गया है।
डॉ. यादव ने कहा कि निवासियों की कठिनाइयों को कम करने के लिए आने वाले दिनों में निर्बाध जल आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए पूरे जम्मू शहर में मुफ्त पानी के टैंकर सेवाएँ शुरू की गई हैं। उन्होंने बताया कि नागरिकों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं ताकि वे सीधे अपनी आवश्यकताओं की सूचना दे सकें या जेएमसी से तत्काल सहायता प्राप्त कर सकें। टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001807207।
डॉ. यादव ने कहा, जम्मू नगर निगम हर प्रभावित परिवार को त्वरित राहत प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हमारी टीमें यह सुनिश्चित करने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रही हैं कि नागरिक सुविधाएँ जल्द से जल्द बहाल हों। नागरिकों से आग्रह है कि वे जमीनी स्तर पर कार्यरत टीमों के साथ सहयोग करें और अपनी ज़रूरतों के बारे में हेल्पलाइन नंबरों का उपयोग करें।
जम्मू नगर निगम स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहा है और प्रभावी प्रतिक्रिया एवं राहत उपाय सुनिश्चित करने के लिए अन्य विभागों के साथ समन्वय कर रहा है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे चालू मानसून के दौरान सतर्क रहें और किसी भी आपात स्थिति की सूचना समर्पित नियंत्रण कक्ष को दें।
हिन्दुस्थान समाचार / अमरीक सिंह