Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
लोहरदगा , 28 अगस्त (हि.स.)। लोहरदगा जिला परिषद सभाकक्ष में सांसद सुखदेव भगत की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला विकास समन्वय और दिशा की बैठक आयोजित की गई। इसमें जिले के उपायुक्त डॉ कुमार ताराचंद,एसपी सादीक अनवर रिजवी सहित जिले के सभी विभागों के अधिकारी शामिल हुए। बैठक में जिले के स्वास्थ्य, सड़क, आपूर्ति, आवास योजना, बिजली आपूर्ति, शिक्षा सहित सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा की गई । साथ ही जिले के अधिकारियों को कई निर्देश दिये गये।
सांसद सुखदेव भगत ने कहा कि जो भी सरकार की योजनाएं आम लोगो के लिए आती है उसे धरातल पर उतार कर आमलोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाना है। इस दौरान सांसद सुखदेव भगत ने जिले में चल रहे करीब 32 विभागों के कार्यों को बारी बारी से समीक्षा कर विकास योजनाओं का हाल जाना और कार्य में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के कार्यों में एफआई आर और शोकॉज करने का निर्देश भी दिया है।
दिशा की बैठक के दौरान कई विभागों के अधूरे कार्य और उदासीन रवैये को लेकर सांसद सुखदेव भगत ने अधिकारियों की जमकर फटकार भी लगाई है और कार्य में लापरवाही बरतने को लेकर करवाई करने का निर्देश भी दिया है।
बैठक को लेकर सांसद सुखदेव भगत ने कहा जिले के विकास को लेकर बैठक आयोजित किया गया विकास को लेकर किसी भी तरह की कोताही बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
साथ ही बेहतर कार्य करने वालों को प्रोत्साहित भी किया । जिले के विकास के लिए अधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए है ताकि जिले में बेहतर विकास हो और सभी सरकारी योजना लाभुकों तक पहुंच पाए। उन्होंने कहा कि जनता की गाढी कमाई को लूटने नहीं दिया जाएगा।बैठक में संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोपी कृष्ण कुँवर