डीसी कठुआ ने बारिश और बाढ़ से उत्पन्न हुई स्थिति पर समीक्षा बैठक की, समय पर संपर्क बहाल करने पर जोर दिया
कठुआ 28 अगस्त (हि.स.)। जिले भर में हाल ही में हुई लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने गुरूवार को संबंधित विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की। बैठक के दौरान उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, सार्वजनिक
DC Kathua held a review meeting on the situation arising due to rain and floods, stressed on restoring connectivity in time


कठुआ 28 अगस्त (हि.स.)। जिले भर में हाल ही में हुई लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा के लिए डीसी कठुआ राजेश शर्मा ने गुरूवार को संबंधित विभागों की एक बैठक की अध्यक्षता की।

बैठक के दौरान उपायुक्त ने लोक निर्माण विभाग, सार्वजनिक वितरण विभाग और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभागों को प्रभावित क्षेत्रों में सड़क संपर्क, बिजली आपूर्ति और जल सेवाओं की शीघ्र बहाली सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने निर्देश दिया कि सभी अस्थायी बहाली कार्य एसडीआरएफ के मानदंडों और दिशानिर्देशों के अनुसार सख्ती से किए जाएँ। उपायुक्त ने पीएचई विभाग को पाइपलाइनों के बहाल होने तक प्रभावित क्षेत्रों में टैंकर सेवाओं के माध्यम से अस्थायी जलापूर्ति सुनिश्चित करने का भी निर्देश दिया। पीएचई के कार्यकारी अभियंता ने बैठक में पेयजल आपूर्ति की स्थिति और जल्द से जल्द पूर्ण सेवाएं बहाल करने के लिए किए जा रहे प्रबंधों से अवगत कराया। उपायुक्त ने कठुआ के मुख्य शिक्षा अधिकारी को स्कूल के बुनियादी ढांचे को हुए नुकसान का विस्तृत आकलन करने और शीघ्र बहाली के लिए एसडीआरएफ दिशानिर्देशों के तहत 2 लाख रुपये की सीमा के भीतर मरम्मत की योजना तैयार करने को कहा। बैठक में एडीसी बिलावर और एसडीएम हीरानगर भी वर्चुअली शामिल हुए, जिन्होंने अध्यक्ष को अपने-अपने अधिकार क्षेत्र की स्थिति से अवगत कराया। डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों से जमीनी स्तर पर आकलन करने और स्थायी बहाली के लिए एक व्यापक योजना तैयार करने का आह्वान किया। सड़क संपर्क परिदृश्य की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने बसोहली-महानपुर सड़क को युद्धस्तर पर बहाल करने का निर्देश दिया और बार-बार होने वाले नुकसान का स्थायी समाधान निकालने के लिए भारतीय भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण से जानकारी भी ली। उन्होंने आश्वासन दिया कि बड़े पुनर्निर्माण कार्यों के लिए धन की व्यवस्था उच्च अधिकारियों के साथ की जाएगी ताकि संसाधनों की समय पर व्यवस्था की जा सके।

उपायुक्त ने लगातार बारिश और अचानक आई बाढ़ से प्रभावित लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए घनिष्ठ अंतर-विभागीय समन्वय और कर्मचारियों व मशीनरी के इष्टतम उपयोग पर जोर दिया। सहार खड्ड में अचानक आई बाढ़ के कारण जिला आयुष और जेपीडीसीएल कार्यालय भवनों को हुए नुकसान के संबंध में, उपायुक्त ने एसई पीडब्ल्यूडी को आगे की क्षति को रोकने के लिए संरचनाओं के साथ समय पर सुरक्षा कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में बताया गया कि हाल ही में हुई बारिश के दौरान कटली रोड, दिलवां रोड, कुमरी कठेरा रोड और बनी क्षेत्र की कई सड़कों सहित 30 से अधिक सड़कें अचानक आई बाढ़ और भूस्खलन से क्षतिग्रस्त हो गई हैं। उपायुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि क्षेत्रीय अधिकारियों को प्रभावित क्षेत्रों में तैनात रहना चाहिए ताकि वे पुनर्स्थापन कार्यों की निगरानी कर सकें और त्वरित प्रतिक्रिया एवं सहायता के लिए जिला प्रशासन के साथ निरंतर संपर्क बनाए रख सकें। इस बैठक में एडीडीसी कठुआ सुरिंदर मोहन, एडीसी कठुआ विश्वजीत सिंह, सीपीओ कठुआ रंजीत ठाकुर, सीईओ कठुआ और अन्य संबंधित अधिकारी भी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया