मुख्यमंत्री ने दरगाह हज़रतबल में ईद-मिलाद-उन-नबी के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की
श्रीनगर, 28 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को ईद-मिलाद-उन-नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से पहले दरगाह हज़रतबल में व्यवस्थाओं की समीक्षा की। मुख्यमंत्री ने आज व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए दरगाह का दौरा किया। मौजूद अधिकारि
मुख्यमंत्री ने दरगाह हज़रतबल में ईद-मिलाद-उन-नबी के लिए व्यवस्थाओं की समीक्षा की


श्रीनगर, 28 अगस्त (हि.स.)। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को ईद-मिलाद-उन-नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) से पहले दरगाह हज़रतबल में व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मुख्यमंत्री ने आज व्यवस्थाओं का जायज़ा लेने के लिए दरगाह का दौरा किया।

मौजूद अधिकारियों को श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।

गौरतलब है कि ईद-मिलाद-उन-नबी (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) 12 रबी-उल-अव्वल को मनाई जाती है। मुसलमान इस अवसर पर विशेष नमाज़ अदा करते हैं।

इसके अलावा, इस इस्लामी महीने में पैगंबर मुहम्मद (सल्लल्लाहु अलैहि व सल्लम) की शिक्षाओं को उजागर करने के लिए रैलियाँ और सेमिनार आयोजित किए जा रहे है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह