Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रामगढ़, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के दुलमी प्रखंड में बुधवार को विश्व हिंदू परिषद का 61 वां स्थापना दिवस मनाया गया।
जामसिंह गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश सह मंत्री मनोज पोद्दार और बजरंग दल के रामगढ़ जिला संयोजक महेंद्र ठाकुर शामिल हुए। इस दौरान मुख्य अतिथि मनोज पोद्दार ने कार्यकर्ताओं को बताया कि विश्व हिंदू परिषद की स्थापना जिस परिकल्पना के साथ हुई थी आज उसपर हर सदस्य खरा उतरा है। हमारे पूर्वजों ने जीवन मूल्य की लड़ाई लड़ी। विश्व हिंदू परिषद भारत के साथ- साथ 29 देशों में काम करता है। संघ के शताब्दी वर्ष में पांच प्रण में काम कर रहे हैं। सामाजिक समरसता,
कुटुम्ब प्रबोधन, पर्यावरण संरक्षण, स्वदेशी और आत्मनिर्भरता और नागरिक कर्तव्य शामिल हैं।
कार्यक्रम की अध्यक्षता दुलमी प्रखंड अध्यक्ष दिलरंजन भगत और संचालन विहिप जिला सह मंत्री भागीरथ पोद्दार ने किया।
कार्यक्रम में अशोक कुमार पटेल ,गौतम महतो, सुदीप कुमार, ऋषिदेव चौधरी, सुभाष ठाकुर, नीलकंठ चौधरी सहित अन्य लोग मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश