Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कुलगाम, 27 अगस्त (हि.स.)। प्रतिकूल मौसम की स्थिति के मद्देनजर कुलगाम के उपायुक्त (डीसी) अतहर आमिर खान ने जिले में लगातार बारिश से उत्पन्न जमीनी स्थिति का आकलन करने के लिए लाइसू, गुद्दर, चौगाम, चंबागुंड और अन्य इलाकों का दौरा किया।
डीसी ने कहा कि एहतियात के तौर पर संवेदनशील स्थानों से लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुँचाया गया है। उन्होंने यह भी कहा कि जिला प्रशासन हाई अलर्ट पर है और कर्मचारी व मशीनरी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
आमिर ने स्थानीय लोगों से भी बातचीत की और उनकी चिंताओं को सुना। उन्होंने सभी विभागों को सतर्क रहने और किसी भी स्थिति में त्वरित प्रतिक्रिया सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। डीसी के साथ एडीसी विकार अहमद गिरी, एसडीएम डी.एच.पोरा, एसीडी और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA