नोएडा में टेक्नोवेशन वर्ल्ड कप 9.0 का आगाज, 60 देशों से 22 हजार युवा करेंगे मुकाबला
नोएडा, 27 अगस्त (हि.स.)। रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान मजबूत करने जा रहा है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (एआईसीआरए) ने घोषणा की है कि टेक्नोवेशन वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण 30 अगस्त से
नोएडा में टेक्नोवेशन वर्ल्ड कप 9.0 का आगाज, 60 देशों से 22,000 युवा करेंगे मुकाबला


नोएडा, 27 अगस्त (हि.स.)। रोबोटिक्स और टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में भारत एक बार फिर वैश्विक मंच पर अपनी पहचान मजबूत करने जा रहा है। ऑल इंडिया काउंसिल फॉर रोबोटिक्स एंड ऑटोमेशन (एआईसीआरए) ने घोषणा की है कि टेक्नोवेशन वर्ल्ड कप का 9वां संस्करण 30 अगस्त से 02 सितंबर तक नोएडा स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, सेक्टर 21 में आयोजित किया जाएगा। इस आयोजन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया करेंगे।

वैश्विक भागीदारी और मेगा चैलेंजेस

इस बार प्रतियोगिता में 60 से अधिक देशों के 22,000 युवा इनोवेटर्स हिस्सा लेंगे। प्रतिभागी टीमें स्कूलों, कॉलेजों, विश्वविद्यालयों और स्टार्टअप्स का प्रतिनिधित्व करेंगी। इवेंट में 15 रोमांचक रोबोटिक्स और ड्रोन चुनौतियां होंगी, जिनमें रोबो सॉकर, बॉट्स कॉम्बैट, ड्रोन रेस, सुमो बॉट और एग्रीबॉट चैलेंज जैसे मुकाबले शामिल हैं। इसके अलावा 150 से ज्यादा इनोवेशन प्रोजेक्ट्स प्रदर्शित किए जाएंगे।

टेक्नोलॉजी और इनोवेशन का संगम – टेडेक्स 2025

टेक्नोवेशन 9.0 का सबसे बड़ा आकर्षण होगा टेडेक्स 2025, जहां प्रतिभागी और आगंतुक एआई, रोबोटिक्स, एआर/वीआर और आईओटी से जुड़ी नवीनतम तकनीकों का अनुभव कर सकेंगे। साथ ही, इस मंच पर ग्लोबल कॉन्फ्रेंस, नेटवर्किंग सेशन और उभरती तकनीकों पर डेमो भी होंगे।

भारत बनेगा टेक-स्पोर्ट्स का ग्लोबल हब

एआईसीआरए के अध्यक्ष राजकुमार शर्मा ने कहा, “टेक्नोवेशन सिर्फ एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि एक आंदोलन है। हमारा लक्ष्य भारत को टेक-स्पोर्ट्स और इनोवेशन का वैश्विक केंद्र बनाना है।” यह आयोजन भारत की उस प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करता है, जिसके तहत स्टेम (STEM) लर्निंग, एआई रिसर्च और स्टार्टअप इकोसिस्टम को बढ़ावा दिया जा रहा है।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील

--------------------

हिन्दुस्थान समाचार / आकाश कुमार राय