शिव सैनिकों की गणपति से प्रकृति के रौद्र रूप को शांत रखने व त्राहिमाम से रक्षा करने की प्रार्थना
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने आज गणेश महोत्सव के शुभारंभ पर पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में गणपति की स्थापना कर प्रकृति के रौद्र रूप को शांत करने व रक्षा की प्रार्थना की गई ।‌ इस मौके पर पार्टी प्रदेश मध्यवर
शिव सैनिकों की गणपति से प्रकृति के रौद्र रूप  को शांत रखने व त्राहिमाम से रक्षा करने की प्रार्थना


जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। शिवसेना (यूबीटी) जम्मू-कश्मीर ईकाई ने आज गणेश महोत्सव के शुभारंभ पर पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में गणपति की स्थापना कर प्रकृति के रौद्र रूप को शांत करने व रक्षा की प्रार्थना की गई ।‌

इस मौके पर पार्टी प्रदेश मध्यवर्ती कार्यालय में उपस्थित प्रदेश प्रमुख मनीश साहनी ने गणपति उत्सव की शुभकामनाओं दी गई तथा गत मंगलवार को कटरा में वैष्णो यात्रा रूट पर हुए भूस्खलन से 31 श्रद्धालुओं व डोडा जिले में बादल फटने 4 लोगों की मौत समेत पूरे जम्मू-कश्मीर में भारी वर्षा से हुई तबाही पर गहरा शोक व्यक्त किया।

साहनी ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से मौसम विशेषज्ञ व वैज्ञानिक जलवायु परिवर्तन व भारी वर्षा , बादल फटने जैसी प्रलयंकारी विनाश की चेतावनियां जारी होने के बावजूद प्रशासन व संबंधित विभागों द्वारा इसकी अनदेखी की गई।‌जिसका खामियाजा जनता को जान-माल के नुकसान के साथ सहना पड़ रहा हैं।

वर्तमान में कठुआ में तरना नदी, उझ नदी, मग्गर खड्ड, सहार खड्ड और उनकी सहायक नदियों, सांबा में बसंतर, जम्मू में तवी ,झेलम और चिनाब का जल स्तर खतरे के निशान को पार कर गया है।

साहनी ने कहा कि विशेषज्ञों के राय के बिना जारी अंधाधुंध विकास, बेतरतीब पहाड़ों को ढाहने, जंगलों की कटाई तथा अवैध खनन आदि कार्यों ने पर्यवरणीय संतुलन को पूरी तरह से बिगाड़ दिया हैं जिसका परिणाम अकाल मौतों के रूप में सबके सामने हैं। सत्ताधारी भी इस आपदा को प्राकृतिक आपदा बता अपना पल्ला झाड़ते देर नहीं लगाते। साहनी समेत तमाम शिव सैनिकों ने आज गणपति बप्पा के चरणों में भविष्य में प्रकृतिक आपदाओं से मुक्ति व सुरक्षा की प्राथना की गई।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता