एसएसएच ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहत की मांग की
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। शिव सेना हिन्दुस्तान के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू जिले में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर संजीव शर्मा, बलबीर कुमार, बलव
एसएसएच ने बाढ़ प्रभावित किसानों के लिए राहत की मांग की


जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। शिव सेना हिन्दुस्तान के जम्मू-कश्मीर अध्यक्ष पंडित राजेश केसरी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जम्मू जिले में हाल ही में आई बाढ़ से प्रभावित किसानों को तत्काल राहत और मुआवजा देने की मांग की। इस अवसर पर संजीव शर्मा, बलबीर कुमार, बलवंत सैनी, राज कुमार, बाबा सुरेश कुमार और सतपाल सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में केसरी ने विशेष रूप से सीमा क्षेत्र के किसानों की दयनीय स्थिति पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने बताया कि नौशेरा, अरनिया, बिश्नाह, मीरां साहिब, रामगढ़ सहित अन्य क्षेत्रों के अधिकांश लोग खेती पर निर्भर हैं और हाल की बाढ़ ने उनकी धान की फसल सहित कई खेतों को पूरी तरह बर्बाद कर दिया है।

उन्होंने सरकार से अपील की कि प्रभावित गांवों में एसडीएम, तहसीलदार और कृषि विभाग के अधिकारियों को भेजकर नुकसान का आकलन कराया जाए और किसानों को मुआवजा दिया जाए। साथ ही जिन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उन्हें भी राहत प्रदान की जाए। केसरी ने जोर देकर कहा कि सरकार को तुरंत कदम उठाते हुए किसानों और बाढ़ प्रभावित परिवारों को राहत देना चाहिए ताकि उनकी आजीविका सुरक्षित रह सके

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा