महिला टी20 विश्व कप ग्लोबल क्वालीफायर के लिए आयरलैंड और नीदरलैंड ने किया क्वालीफाई
नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। आयरलैंड और नीदरलैंड ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जर्मनी पर 65 रनों की जीत के साथ नीदरलैंड्स यूरोप से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 ग्लोबल क्वालीफायर में पहुंचने वाली दो टीमो
महील


नई दिल्ली, 27 अगस्त (हि.स.)। आयरलैंड और नीदरलैंड ने आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 क्वालीफायर के लिए क्वालीफाई कर लिया है। जर्मनी पर 65 रनों की जीत के साथ नीदरलैंड्स यूरोप से आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2026 ग्लोबल क्वालीफायर में पहुंचने वाली दो टीमों में आयरलैंड के साथ शामिल हो गई है।

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) के अनुसार दोनों टीमें अगले साल इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी महिला टी20 विश्व कप में जगह बनाने की कोशिश मेंअन्य टीमों के साथ शामिल होंगी।

आयरलैंड ने लगातार पांच जीत के साथ अपना शीर्ष स्थान पहले ही सुनिश्चित कर लिया था, जबकि जर्मनों पर जीत के साथ नीदरलैंड ने यह सुनिश्चित कर लिया है कि भले ही इटली यूरोप क्वालीफायर के अंतिम मुकाबले में आयरलैंड को हराकर जीत दर्ज कर ले, फिर भी नीदरलैंड शीर्ष दो स्थानों पर रहेगा।

क्वालीफायर में खेलने वाली अन्य टीमों में स्कॉटलैंड और बांग्लादेश ने 2024 महिला टी20 विश्व कप में अपनी उपस्थिति के आधार पर स्वचालित रूप से क्वालीफाई किया है। इसके अलावा मार्च में संयुक्त राज्य अमेरिका ने अमेरिका क्वालीफायर के माध्यम से क्वालीफाई किया, जबकि नेपाल और थाईलैंड ने मई में एशिया से क्वालीफाई किया। तीन और टीमों का फैसला होना बाकी है और वे अफ्रीका और पूर्वी-एशिया प्रशांत क्षेत्रीय प्रतियोगिताओं के माध्यम से 10 टीमों के क्वालीफायर में जगह बनाएंगी। वैश्विक क्वालीफायर में भाग लेने वाली 10 टीमों में से चार टीमें टी20 विश्व कप में जगह बनाएंगी।-------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / वीरेन्द्र सिंह