Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 27 अगस्त (हि.स.)। आदिवासी मूलवासी जनाधिकार मंच के केंद्रीय उपाध्यक्ष विजय शंकर नायक ने राज्य सरकार की ओर से रिम्स-2 का नाम दिशोम गुरु शिबू सोरेन के नाम पर रखने के फैसले को स्वागतयोग्य बताया है। उन्होंने कहा कि सिम्स-2ू को पुनः नगड़ी की खेती योग्य जमीन से हटाकर गुरुजी शिबू सोरेन के गांव नेमरा में स्थापित करना चाहिए। उन्होंने बुधवार को प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि यह जमीन आदिवासी और मूलवासी किसानों की आजीविका का आधार है और उसका अधिग्रहण गुरुजी के सिद्धांतों के खिलाफ है। उन्होंने मांग किया कि सिम्स-2 का निर्माण गुरुजी के जन्मस्थान रामगढ़ जिले के नेमरा में करने से न केवल स्थानीय समुदाय को स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी बल्कि रोजगार और विकास के नए अवसर भी खुलेंगे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar