वैष्णो देवी यात्रा हादसे पर नेकां ने जताया शोक, प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुए हादसे में 30 से अधिक यात्रियों की मौत पर गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया है। पार्टी ने उपराज्यपाल, जो श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, के उस फैसले पर सव
वैष्णो देवी यात्रा हादसे पर नेकां ने जताया शोक, प्रशासन पर उठाए गंभीर सवाल


जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस ने श्री माता वैष्णो देवी यात्रा के दौरान हुए हादसे में 30 से अधिक यात्रियों की मौत पर गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया है। पार्टी ने उपराज्यपाल, जो श्राइन बोर्ड के चेयरमैन भी हैं, के उस फैसले पर सवाल उठाए जिसमें खराब मौसम की चेतावनी के बावजूद यात्रा को जारी रखने की अनुमति दी गई। नेशनल कॉन्फ्रेंस के अतिरिक्त महासचिव अजय कुमार सढोत्रा और प्रांतीय अध्यक्ष रतन लाल गुप्ता ने संयुक्त बयान में कहा कि यह त्रासदी प्रशासनिक चूक का नतीजा है। उन्होंने सवाल उठाया कि जब जम्मू संभाग के लिए गंभीर मौसम पूर्वानुमान पहले से मौजूद था तो यात्रा को रोका क्यों नहीं गया यात्रियों को भूस्खलन-प्रवण रास्तों पर क्यों जाने दिया गया

दोनों नेताओं ने कहा कि श्राइन बोर्ड की प्राथमिक जिम्मेदारी यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है, लेकिन इस हादसे ने इस जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि यह कोई पहली घटना नहीं है और इसके बावजूद प्रशासन ने चेतावनियों को नजरअंदाज किया। नेशनल कॉन्फ्रेंस नेताओं ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए इस त्रासदी की गहन और समयबद्ध जांच की मांग की है ताकि लापरवाहियों के लिए जिम्मेदार लोगों को कटघरे में खड़ा किया जा सके।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा