Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
श्रीनगर, 27 अगस्त (हि.स.)। बुधवार को श्रीनगर के कुर्सु राजबाग में झेलम नदी का पानी रिहायशी इलाकों में घुसने और गलियाँ और अंदरूनी गलियाँ जलमग्न होने के बाद निवासियों में दहशत फैल गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि सुबह पानी का स्तर तेज़ी से बढ़ने लगा जिससे वे चिंतित हो गए।
राजबाग के एक स्थानीय निवासी गुलाम अहमद ने कहा गलियाँ पहले ही जलमग्न हो चुकी हैं। पानी अब हमारे आँगन तक पहुँच गया है और घरों में घुस रहा है। लोग डरे हुए हैं कई लोगों ने अपना ज़रूरी सामान ऊपरी मंज़िल पर रख लिया है।
एक अन्य निवासी ने कहा कि लोग स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं। उन्होंने कहा बच्चे और बुज़ुर्ग सबसे ज़्यादा प्रभावित हैं। सभी को 2014 की बाढ़ के दोबारा आने का डर है।
स्थानीय लोगों ने शिकायत की कि बार-बार अनुरोध के बावजूद उनके इलाके में कोई भी निवारक उपाय नहीं किए गए हैं। निवासियों के एक समूह ने कहा अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और तुरंत कुछ किया जाना चाहिए।
सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के अधिकारियों ने पहले कहा था कि वे स्थिति पर कड़ी नज़र रख रहे हैं और संवेदनशील स्थानों पर टीमें तैनात कर दी हैं। एक अधिकारी ने कहा लोगों को सतर्क रहने और सलाह का पालन करने की सलाह दी जाती है। किसी भी बड़े उल्लंघन को रोकने के लिए उपाय किए जा रहे हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता