बावा कैलख देव मंदिर में गणेश चतुर्थी पर चलप्रतिमा की स्थापना
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बावा कैलख देव मंदिर में प्रबंधक कमेटी द्वारा गणेश जी की चलप्रतिमा की स्थापना बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई। इस मौके पर गणेश जी की पूजा-अर्चना और आरती संपन्न हुई, जिसके उपरांत भोग अर्पित किया
बावा कैलख देव मंदिर में गणेश चतुर्थी पर चलप्रतिमा की स्थापना


जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर बावा कैलख देव मंदिर में प्रबंधक कमेटी द्वारा गणेश जी की चलप्रतिमा की स्थापना बड़े श्रद्धा और उत्साह के साथ की गई। इस मौके पर गणेश जी की पूजा-अर्चना और आरती संपन्न हुई, जिसके उपरांत भोग अर्पित किया गया। श्रद्धालुओं ने प्रथम वंदनीय गणेश जी और बावा कैलख देव जी से विश्व में शांति स्थापित होने तथा प्राकृतिक आपदाओं से सभी प्राणियों की रक्षा करने की प्रार्थना की।

कार्यक्रम में प्रबंधक कमेटी के प्रधान शक्ति दत्त शर्मा सहित प्रभाकर शास्त्री, पवन गुप्ता, विजय बारना, साहिल सेठ, अरुणांशु सेठ और पंडित केवल कृष्ण सेठ मौजूद रहे। श्रद्धालुओं ने भी इस आयोजन में भाग लेकर धार्मिक वातावरण को और अधिक मंगलमय बना दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा