गांदरबल के उपायुक्त ने ज़िला स्तरीय नारको समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता की
श्रीनगर, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के मादक पदार्थों के खिलाफ प्रयासों का आकलन और उसे सुदृढ़ करने के लिए गांदरबल के उपायुक्त (डीसी) जतिन किशोर ने आज गांदरबल के उपायुक्त कार्यालय के वी.सी. कक्ष में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की मासिक बैठक
गांदरबल के उपायुक्त ने ज़िला स्तरीय नारको समन्वय समिति बैठक की अध्यक्षता की


श्रीनगर, 27 अगस्त (हि.स.)। जिले के मादक पदार्थों के खिलाफ प्रयासों का आकलन और उसे सुदृढ़ करने के लिए गांदरबल के उपायुक्त (डीसी) जतिन किशोर ने आज गांदरबल के उपायुक्त कार्यालय के वी.सी. कक्ष में जिला स्तरीय नार्को समन्वय समिति (एनसीओआरडी) की मासिक बैठक की अध्यक्षता की।

शुरुआत में उपायुक्त ने प्रवर्तन, जागरूकता, उपचार और पुनर्वास की प्रगति की विभागवार समीक्षा की। संबंधित विभागों जैसे स्वास्थ्य, शिक्षा, राजस्व, कृषि, आबकारी और समाज कल्याण के अधिकारियों ने पिछली एनसीओआरडी बैठक में जारी निर्देशों पर की गई कार्रवाई रिपोर्ट के अनुसार अद्यतन जानकारी प्रस्तुत की।

नशा मुक्ति केंद्र के कामकाज की सावधानीपूर्वक समीक्षा की गई और मुख्य चिकित्सा अधिकारी को केंद्र में आईपीडी सुविधाएं उपलब्ध कराने की संभावना तलाशने के निर्देश दिए गए। मेडिकल दुकानों द्वारा कंप्यूटर बिलिंग और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना की स्थिति की समीक्षा करते हुए जिला औषधि निरीक्षक ने बताया कि 97 प्रतिशत दुकानों ने कंप्यूटर बिलिंग प्रणाली अपना ली है और 100 प्रतिशत सीसीटीवी कैमरे भी लगाए जा चुके हैं।

उपायुक्त ने अगले एक महीने के भीतर 100% कंप्यूटर बिलिंग का लक्ष्य प्राप्त करने के लिए सक्रिय प्रवर्तन का निर्देश दिया। एनडीपीएस मामलों की स्थिति की भी समीक्षा की गई और पुलिस एवं अभियोजन विभागों को सभी एनडीपीएस मामलों में समय पर जाँच आरोप-पत्र और मुकदमे की कार्यवाही सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया।

आबकारी विभाग को जिले भर में जंगली भांग के विनाश अभियान को तेज करने के लिए कहा गया। मुख्य शिक्षा अधिकारी (सीईओ) को सुबह की सभाओं के दौरान, विशेष रूप से उच्च विद्यालयों में, नशा मुक्ति जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता