बाढ़ जैसे हालात, अस्पताल सरकार की प्राथमिकता- मंत्री सकीना इटू
श्रीनगर, 27 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात के बीच, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने बुधवार को लाल देद (एलडी) अस्पताल श्रीनगर का दौरा किया और मौजूदा स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का ज
बाढ़ जैसे हालात, अस्पताल सरकार की प्राथमिकता- मंत्री सकीना इटू


श्रीनगर, 27 अगस्त (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर में लगातार बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात के बीच, स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री सकीना इटू ने बुधवार को लाल देद (एलडी) अस्पताल श्रीनगर का दौरा किया और मौजूदा स्थिति और स्वास्थ्य सुविधाओं की तैयारियों का जायजा लिया।

इस दौरे के बाद पत्रकारों से बात करते हुए इटू ने कहा कि वह घाटी के हर बड़े अस्पताल का व्यक्तिगत रूप से निरीक्षण करेंगी ताकि ज़रूरतों का आकलन किया जा सके और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयारी सुनिश्चित की जा सके। उन्होंने कहा यहाँ एलडी अस्पताल में मैंने जीएमसी श्रीनगर के प्रिंसिपल, विभागाध्यक्षों और चिकित्सा अधीक्षक से बातचीत की और व्यवस्थाओं की समीक्षा की। जीएमसी अधिकारियों ने बाढ़ की स्थिति में किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पहले ही आवश्यक कदम उठा लिए हैं।

प्राथमिकता मरीज़ों की सुरक्षा और निर्बाध स्वास्थ्य सेवाएँ सुनिश्चित करना है।

स्थिति का ज़िक्र करते हुए उन्होंने कहा कि बाढ़ अल्लाह के हाथ में है लेकिन उन्होंने आश्वासन दिया कि जम्मू की तुलना में कश्मीर की स्थिति अपेक्षाकृत बेहतर है, जहाँ स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। उन्होंने आगे कहा यहाँ बारिश रुक गई है इसलिए स्थिति नियंत्रण में है। अगर बारिश जारी रहती तो हालात और बिगड़ सकते थे। अस्पताल हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता हैं और सामान्य स्थिति बनाए रखने के लिए हर संभव कदम उठाए गए हैं।

त्री महोदया ने श्रीनगर के प्रमुख अस्पतालों का कई बार दौरा किया, जिनमें अस्थि एवं जोड़ अस्पताल बरज़ुल्ला, बाल चिकित्सालय बेमिना और श्री महाराजा हरि सिंह (एसएमएचएस) अस्पताल शामिल थे। अपने निरीक्षणों के दौरान, उन्होंने डॉक्टरों, मरीजों और तीमारदारों से बातचीत कर सुविधाओं और सेवाओं का जायजा लिया।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता