Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 27 अगस्तर (हि स)। बुधवार को लगातार चौथे दिन बारिश जारी रहने के कारण निचले इलाकों से हजारों लोगों को निकाला गया, जिससे जम्मू-कश्मीर के अधिकांश हिस्सों में तबाही मच गई।
अधिकारियों ने बताया कि पिछले 24 घंटों में जम्मू क्षेत्र के अधिकांश हिस्सों में लगातार बारिश जारी रही और तवी, चिनाब, उझ, रावी और बसंतर सहित लगभग सभी जल निकाय खतरे के निशान से कई फीट ऊपर बह रहे हैं।
कश्मीर घाटी में भी रात भर भारी बारिश हुई, जहाँ मुख्य झेलम नदी अनंतनाग जिले के संगम पर 21 फीट के बाढ़-चेतावनी निशान को पार कर गई और बुधवार सुबह श्रीनगर के राम मुंशी बाग में 18 फीट के बाढ़-चेतावनी निशान से केवल दो फीट नीचे थी।
जम्मू-कश्मीर में निचले बाढ़ग्रस्त इलाकों, खासकर नदी के किनारे के इलाकों से हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है।
अधिकारियों ने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में जलाशयों के उफान पर आने और अचानक आई बाढ़ के कारण कई प्रमुख पुलों, घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों सहित सार्वजनिक बुनियादी ढांचे को भारी नुकसान हुआ है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता