Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। सूर्य विहार, पट्टा बोहरी के निवासियों ने बैठक कर क्षेत्र में पेयजल संकट को लेकर गहरी चिंता व्यक्त की। कई दिनों से पानी की आपूर्ति बाधित रहने के कारण लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है और उनकी दिनचर्या बुरी तरह प्रभावित हो रही है। निवासियों ने बताया कि पानी की कमी के चलते सामान्य घरेलू कार्य करना भी मुश्किल हो गया है। उन्होंने पीएचई मंत्री से अपील की कि वे हस्तक्षेप कर जल शक्ति विभाग को निर्देश दें ताकि इलाके में पर्याप्त पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जा सके।
निवासियों ने जल शक्ति विभाग के इंजीनियरिंग अधिकारियों से भी आग्रह किया कि वे क्षेत्र की जल आपूर्ति प्रणाली का निरीक्षण करें और विशेषकर कम पानी के दबाव की समस्या का समाधान करें, जो संकट का मुख्य कारण माना जा रहा है। उन्होंने कहा कि समय रहते प्रभावी कदम उठाना बेहद आवश्यक है ताकि इस गंभीर समस्या का समाधान हो और लोगों का जीवन सामान्य हो सके।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा