शोपियां के उपायुक्त ने ज़ैनापोरा उपखंड का दौरा किया
शोपियां, 27 अगस्त (हि.स.)। शोपियां के उपायुक्त शिशिर गुप्ता ने आज प्रतिकूल मौसम के बीच जलस्तर का आकलन करने के लिए ज़ैनापोरा उपखंड के वंडिना, मेलहुरा और अन्य आसपास के इलाकों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य रंबियारा नदी के किनारे उपखंड के निचले इलाक
शोपियां के उपायुक्त ने ज़ैनापोरा उपखंड का दौरा किया


शोपियां, 27 अगस्त (हि.स.)। शोपियां के उपायुक्त शिशिर गुप्ता ने आज प्रतिकूल मौसम के बीच जलस्तर का आकलन करने के लिए ज़ैनापोरा उपखंड के वंडिना, मेलहुरा और अन्य आसपास के इलाकों का दौरा किया। इस दौरे का उद्देश्य रंबियारा नदी के किनारे उपखंड के निचले इलाकों में मौजूदा और उभरती स्थिति का आकलन करना था।

शोपियां जिला प्रशासन उभरती स्थिति पर कड़ी निगरानी रख रहा है और जलस्तर पर नज़र रखने के लिए संवेदनशील निचले इलाकों में कर्मचारियों की तैनाती की गई है। इससे पहले एहतियात के तौर पर ज़ैनापोरा उपखंड प्रशासन द्वारा वंडुना में रहने वाले 10 खानाबदोश परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित कर दिया गया।

उपायुक्त ने स्थानीय प्रशासन को सतर्क रहने के निर्देश दिए और लोगों से सरकार के दिशानिर्देशों का पालन करने और आपात स्थिति में पहले से ही प्रचारित हेल्पलाइन नंबरों पर संपर्क करने को कहा।

डीसी ने जल स्तर की बारीकी से निगरानी करने और जनता को समय पर जानकारी देने पर जोर दिया।

हिन्दुस्थान समाचार / SONIA LALOTRA