Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 27 अगस्त (हि.स.)। झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन का शिष्टमंडल बुधवार को श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव से मुलाकात कर नगर निकाय के मजदूरों की समस्याओं को विस्तार से रखा।
शिष्टमंडल ने मंत्री को बताया कि नगर निगम के मजदूरों के साथ नाइंसाफी हो रही है। मौके पर शिष्टमंडल में हटिया मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष भवन सिंह ने कहा कि मजदूरों को शॉप्स एंड एस्टेब्लिशमेंट एक्ट रूल्स में दी गई छुट्टियों का लाभ नहीं मिलने के साथ बोनस का भुगतान नहीं हो रहा है। सुपरवाइजर मनमाने ढंग से मजदूरों को काम से हटा रहे हैं। इसके अलावा मजदूरी की पर्ची (पे-स्लिप) नये घोषित वेतन का एरियर भुगतान और धुलाई भत्ता एक हजार रुपये देने जैसी मांगें भी लंबित पड़ी हैं। मजदूरों की तमाम समस्याओं पर मंत्री ठोस निर्णय लेते हुए अग्रसर कार्रवाई करें।
शिष्टमंडल ने मंत्री को ज्ञापन सौंपा जिसकी प्रति पहले नगर आयुक्त को भी दी गई थी।
मौके पर मंत्री संजय प्रसाद यादव ने मजदूरों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए को उच्चस्तरीय बैठक बुलाने और त्वरित कार्रवाई का भरोसा दिया। उन्होंने अधिकारियों को इसे लेकर निर्देश भी जारी किया। मंत्री के आश्वासन पर यूनियन ने आभार जताया और विश्वास व्यक्त किया कि मजदूरों की मांगों का समाधान होगा। यूनियन ने सभी नगर निकाय के दैनिक मजदूरों से अपील किया कि कि वे संघर्ष की तैयारी जारी रखें।
शिष्टमंडल में हटिया मजदूर यूनियन सीटू के अध्यक्ष और झारखंड नगर निकाय मजदूर यूनियन के राज्य अध्यक्ष भवन सिंह, महामंत्री प्रकाश टोप्पो, सीटू के प्रभारी अमल आज़ाद, अशोक शाह सहित अन्य लोग शामिल थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar