Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 27 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी के राजू ने कहा कि कांग्रेस वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को आगे बढ़ा रही है। देश में वोट की चोरी हो रही है, इसी के खिलाफ यह कैंपेन चलाया जा रहा है। वे बुधवार को पुराना विधानसभा के सभागार में प्रेस वार्ता में बोल रहे थे।
के राजू ने कहा कि राहुल गांधी इस अभियान का नेतृत्व कर रहे हैं वे फिलहाल बिहार यात्रा पर हैं। के राजू ने बताया कि झारखंड में अगले एक महीने में इस अभियान की शुरुआत होगी। इसके तहत लोगों से संपर्क कर उनके हस्ताक्षर लिए जाएंगे और जनता के मुद्दों पर आवाज उठाई जाएगी।
प्रदेश कांग्रेस प्रभारी ने संगठन सृजन अभियान को लेकर पार्टी पूरे देश में जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया शुरू कर रही है। यह प्रक्रिया झारखंड, हरियाणा और मध्य प्रदेश से शुरू हो चुकी है। उन्होंने कहा कि जिला कांग्रेस कमिटी के अध्यक्षों का चयन बेहद अहम है और इसमें सभी नेताओं के सुझावों को लिया जाएगा।
पैनल का किया जाएगा गठन
उन्होंने कहा कि इसे लेकर पैनल का गठन किया जाएगा, जिसमें छह नाम शामिल होंगे। पैनल पर अंतिम फैसला पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और राहुल गांधी करेंगे। आधे से ज्यादा जिलों में नए अध्यक्ष बनाए जाएंगे। वहीं हर जिले में तीन-तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए जाएंगे और पूरी प्रक्रिया 15 दिनों के भीतर पूरी करने की तैयारी है।
पंचायत और वार्ड स्तर पर मजबूत होगी पार्टी
के राजू ने कहा कि संगठन सृजन वर्ष में दूसरा महत्वपूर्ण कदम हर पंचायत में पंचायत कांग्रेस कमेटी बनाना और उसे मजबूत करना है।
इसके अलावा हर म्युनिसिपल वार्ड में म्युनिसिपल वार्ड नगर कांग्रेस कमेटी गठित करना भी एक महत्वपूर्ण कदम है। राज्य में पंचायत कांग्रेस कमेटी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। 4500 ग्राम पंचायत में से 1700 ग्राम पंचायत में ग्राम पंचायत कांग्रेस कमेटी के गठन हो चुका है। अगले 45 दिनों में राज्य के हर पंचायत और म्युनिसिपल में कांग्रेस पार्टी की कमेटी होगी। पंचायत और वार्ड स्तरीय कमेटी और बीएलए भविष्य में झारखंड में होने वाले एसआइआर में अपने वोटों की रक्षा करेंगे। इस मौके पर पार्टी के प्रदेश अध्यपक्ष केशव महतो कमलेश, पूर्व विधायक अंबा प्रसाद संहित अन्य मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak