Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
जम्मू, 27 अगस्त (हि.स.)। हाल ही में रेहान पंचायत में हुए भूस्खलन से प्रभावित परिवारों की सहायता के लिए बसोहली विधायक ठाकुर दर्शन सिंह आगे आए हैं। विधायक ने प्रभावित परिवारों को अस्थायी आश्रय के लिए टेंट मुहैया करवाए। उन्होंने बताया कि कई घरों के मालिकों ने सीधे उनसे संपर्क किया था, जिसके बाद स्थिति की गंभीरता को देखते हुए तुरंत राहत सामग्री पहुंचाई गई। इसके साथ ही उन्होंने मंडला और अन्य भूस्खलन प्रभावित क्षेत्रों तक भी सहायता पहुंचाने की दिशा में कदम उठाए हैं।
गौरतलब है कि आपदा के बाद रेहान पंचायत के लोग विधायक से मिले थे और तात्कालिक सहायता की मांग की थी। उनकी मांग को प्राथमिकता देते हुए विधायक ठाकुर दर्शन सिंह ने तत्काल कार्रवाई कर प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान की।
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा