पुलवामा में पहली बार आयोजित दिन-रात्रि क्रिकेट मैच देखने के लिए हज़ारों लोग उमडे़
पुलवामा, 25 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले में पहली बार आयोजित दिन-रात्रि क्रिकेट मैच देखने के लिए हज़ारों लोग उमड़ पड़े। पीडीपी विधायक वहीद-उर-रहमान पारा ने इस शानदार नज़ारे को घाटी के युवाओं के लिए एक नई पारी की शुरुआत बताया। रॉयल प्रीमि
पुलवामा में पहली बार आयोजित दिन-रात्रि क्रिकेट मैच देखने के लिए हज़ारों लोग उमडे़


पुलवामा, 25 अगस्त (हि.स.)। दक्षिण कश्मीर के पुलवामा ज़िले में पहली बार आयोजित दिन-रात्रि क्रिकेट मैच देखने के लिए हज़ारों लोग उमड़ पड़े। पीडीपी विधायक वहीद-उर-रहमान पारा ने इस शानदार नज़ारे को घाटी के युवाओं के लिए एक नई पारी की शुरुआत बताया।

रॉयल प्रीमियर लीग का उद्घाटन मैच पुलवामा स्पोर्ट्स स्टेडियम में रॉयल गुडविल और सुल्तान स्प्रिंग्स बारामूला के बीच खेला जा रहा है। फ्लडलाइट्स में खेले जा रहे इस टूर्नामेंट में जम्मू-कश्मीर भर से कुल 12 टीमें हिस्सा ले रही हैं।

इस आयोजन को क्षेत्र में युवाओं की भागीदारी के लिए एक मील का पत्थर बताते हुए दर्शकों के बीच मौजूद पीडीपी के पुलवामा विधायक पारा ने इस आयोजन को घाटी के युवाओं के लिए एक नई पारी की शुरुआत बताया।

संवादाताओं से बात करने हुए उन्होंने कहा कि खेल आशा और अवसर का पुल बन सकते हैं। यह एक मैच से कहीं बढ़कर है - यह आकांक्षाओं का उत्सव है। पारा ने कहा कि यह पहली बार है कि कश्मीर में खासकर पुलवामा में भी दिन-रात का क्रिकेट मैच खेला जा रहा है। यह हमारे उन युवाओं के लिए एक नई पारी की शुरुआत है जो पहले बढ़ती बेरोजगारी और राजनीतिक अनिश्चितता के कारण निराश और हताश थे।

खचाखच भरे स्टेडियम का जिक्र करते हुए पारा ने कहा कि इस मैच के लिए घाटी भर से लोगों का रिकॉर्ड तोड़ जुटना एक अच्छी शुरुआत है। पीडीपी नेता ने कहा कि यह युवाओं द्वारा संचालित एक पहल है।

आयोजक, प्रमोटर और खिलाड़ी जम्मू-कश्मीर के विभिन्न हिस्सों से आए हैं। हमारा प्रयास है कि हम अपने युवाओं को नशे से दूर रखें, उन्हें बेरोजगारी और राजनीतिक अनिश्चितता के कारण उत्पन्न अवसाद से बाहर निकालें और ऐसे टूर्नामेंटों के माध्यम से उन्हें नई उम्मीद दें।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह