एफडीए की कार्रवाई तेज़ होने पर श्रीनगर और अनंतनाग में नौ खाद्य लाइसेंस निलंबित
श्रीनगर, 26 अगस्त हि.स.। जम्मू-कश्मीर खाद्य एवं औषधि प्रशासन एफडीए ने इस हफ़्ते की शुरुआत में बाज़ारों से 12,000 किलोग्राम से ज़्यादा सड़ा हुआ मांस ज़ब्त करने के बाद मंगलवार को श्रीनगर और अनंतनाग के प्रमुख खाद्य दुकानों के नौ लाइसेंस निलंबित कर दिए। उपलब
एफडीए की कार्रवाई तेज़ होने पर श्रीनगर और अनंतनाग में नौ खाद्य लाइसेंस निलंबित


श्रीनगर, 26 अगस्त हि.स.। जम्मू-कश्मीर खाद्य एवं औषधि प्रशासन एफडीए ने इस हफ़्ते की शुरुआत में बाज़ारों से 12,000 किलोग्राम से ज़्यादा सड़ा हुआ मांस ज़ब्त करने के बाद मंगलवार को श्रीनगर और अनंतनाग के प्रमुख खाद्य दुकानों के नौ लाइसेंस निलंबित कर दिए।

उपलब्ध विवरणों के अनुसार निलंबित लाइसेंसों में अल-तकवा फ़ूड्स (लसजान), आरिफ़ एंटरप्राइजेज (टेंगपोरा), सनशाइन फ़ूड्स (ज़कुरा), अनमोल फ़ूड्स (क़मरवारी), डोमिनोज़ पिज़्ज़ा (केपी रोड, अनंतनाग), शॉन शाही बिरयानी (केपी रोड, अनंतनाग), शान फिश फ्राई (अचबल अड्डा, अनंतनाग), बिस्मिल्लाह स्वीट्स (इंडस्ट्रियल एस्टेट, अनंतनाग) और खांडे पोल्ट्री (कादीपोरा, अनंतनाग) शामिल हैं।

अधिकारियों ने कहा कि यह कदम जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए ज़रूरी था और चेतावनी दी कि जम्मू-कश्मीर में निरीक्षण जारी रहेंगे।

एफडीए के एक अधिकारी ने बताया कि विभाग असुरक्षित खाद्य उत्पाद बेचने वालों के लाइसेंस निलंबित या रद्द करने में संकोच नहीं करेगा। उपभोक्ताओं तक स्वच्छ और सुरक्षित भोजन पहुँचाने के लिए और अभियान चलाए जा रहे हैं।

अधिकारियों ने नागरिकों से भी सतर्क रहने और स्थानीय बाजारों में घटिया या एक्सपायर हो चुके खाद्य पदार्थों की बिक्री के किसी भी संदिग्ध मामले की सूचना देने का आग्रह किया है।

हिन्दुस्थान समाचार / राधा पंडिता