कार को टक्कर मार खाई में जा गिरा अनियंत्रित ट्रक
रामगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत फोरलेन के चुटूपालू घाटी में सोमवार को एक ट्रक कार को मारते हुए डिवाइडर से टकरा कर सड़क की दूसरी और जा खाई में जा गिरी। इस घटना में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही, कार चालक में स
खाई में गिरा ट्रक


क्षतिग्रस्त कार


रामगढ़, 25 अगस्त (हि.स.)। रांची-पटना मुख्यमार्ग अंतर्गत फोरलेन के चुटूपालू घाटी में सोमवार को एक ट्रक कार को मारते हुए डिवाइडर से टकरा कर सड़क की दूसरी और जा खाई में जा गिरी। इस घटना में ट्रक चालक और खलासी गंभीर रूप से घायल हो गए। वही, कार चालक में सवार चार लोग बाल बाल बच गए। गंभीर रूप से घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से पुलिस ने सदर अस्पताल भिजवाया जहां प्राथमिक उपचार किया गया। जानकारी के अनुसार रांची की ओर से ट्रक आ रही थी। इसी आगे आगे चल रही कार बचाने के क्रम में ट्रक डिवाइडर से टकराते हुए सड़क की दूसरी ओर खाई में जा गिरी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश