Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के विधायक हेमलाल मुर्मू ने कहा है कि सूर्या हांसदा पर कई आपराधिक मामले दर्ज थे और वह एक शॉर्प शूटर के रूप में कुख्यात था। हेमलाल सोमवार की शाम पार्टी के केंद्रीय कैंप कार्यालय में मीडिया से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि सूर्या का संथाल परगना में आतंक था। उसके अपराधिक रिकॉर्ड रहने के बावजूद कई राजनीतिक दलों ने उसे टिकट दिया। यहां तक कि लोबिन हेंब्रम भी उसके क्षेत्र में जाने से कतराते थे।
हेमलाल ने आरोप लगाया कि पहले झारखंड विकास मोरचा ने सूर्या को टिकट दिया था। बाद में किसी ने टिकट नहीं दिया तो जेएलकेएम के जयराम महतो ने उसे प्रत्याशी बनाया। विधायक ने कहा कि सूर्या हांसदा एक अपराधी था और लोग उसे अपराधी के रूप में ही जानते थे, आगे भी ऐसे ही जानेंगे। उन्होंने सूर्या हांसदा के खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की भी जानकारी मीडिया के सामने साझा की।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar