खेलमंत्री मनसुख मंडाविया ने किया हॉकी एशिया कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण
नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में हॉकी एशिया कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया। इसी के साथ टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस प्रतिष्ठित टूर्नाम
खेलमंत्री मनसुख मांडविया और अन्य दिग्गज एशिया कप ट्रॉफी के साथ (फोटो साईं मीडिया))


नई दिल्ली, 25 अगस्त (हि.स.)। केंद्रीय युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री डॉ मनसुख मंडाविया ने सोमवार को राजधानी दिल्ली में हॉकी एशिया कप 2025 ट्रॉफी का अनावरण किया। इसी के साथ टूर्नामेंट के 12वें संस्करण की उलटी गिनती शुरू हो गई है। इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट का आयोजन 29 अगस्त से 07 सितंबर तक बिहार के राजगीर हॉकी स्टेडियम में किया जायेगा।

राजगीर संस्करण ऐतिहासिक होगा क्योंकि यह पहली बार है जब बिहार किसी बड़े अंतरराष्ट्रीय हॉकी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा। इससे राज्य की खेलों में बढ़ती प्रतिष्ठा को और मजबूती मिलेगी।

सोमवार शाम ट्रॉफी अनावरण के मौके पर हॉकी के दिग्गज भी मौजूद रहे। इनमें तीन बार ओलंपिक पदक विजेता हरबिंदर सिंह, 1972 म्यूनिख ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता अशोक ध्यानचंद और 1980 मास्को ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता जफर इकबाल शामिल थे। इसके अलावा बिहार सरकार और हॉकी इंडिया के वरिष्ठ अधिकारी भी इस मौके पर उपस्थित रहे।

इस बार का एशिया कप 2026 एफआईएच हॉकी विश्व कप (नीदरलैंड और बेल्जियम) का सीधा क्वालीफायर भी है। टूर्नामेंट की विजेता टीम को स्वतः विश्व कप में जगह मिलेगी, जबकि दूसरे से छठे स्थान तक रहने वाली टीमों को अगले वर्ष होने वाले विश्व कप क्वालीफायर में खेलना होगा।

-----------------------

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील दुबे