Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। श्री श्याम मण्डल की ओर से 58वां चार दिवसीय वार्षिक श्री श्याम महोत्सव 28 से 31 अगस्त तक अग्रसेन पथ स्थित श्री श्याम मंदिर में धूमधाम से आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला ने सोमवार को प्रेस वार्ता में दी।
उन्होंने बताया कि तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा चुका है, मंदिर परिसर की सजावट के लिए कोलकाता से कारीगर और मालाकार बुलाए गए हैं। उन्होंने बताया कि महोत्सव का शुभारंभ 28 अगस्त को गौपूजन और सेवा कार्य से होगा। 29 अगस्त को विशाल शोभायात्रा निकलेगी जिसमें श्री कृष्ण लीला पर आधारित झांकियां, भजनों की प्रस्तुति और प्रसाद वितरण आकर्षण होंगे। 30 अगस्त की रात्रि को भव्य श्रृंगार, छप्पन भोग, अखंड ज्योत प्रज्वलन और प्रसिद्ध भजन गायकों की ओर से संगीतमय संकीर्तन होगा।
31 अगस्त को 300 श्रद्धालुओं की ओर से सुंदरकाण्ड पाठ एवं गुरप्रीत धारीवाल सहित भजन गायकों की प्रस्तुति होगी। इस दिन विशेष खीर-चूरमा भोग अर्पित कर महाआरती के साथ महोत्सव का समापन होगा।
कार्यक्रम का सीधा प्रसारण श्री श्याम मण्डल के यूट्यूब चैनल पर होगा। प्रेसवार्ता में मंडल अध्यक्ष चंद्र प्रकाश बागला, मंत्री धीरज बंका सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Manoj Kumar