प्रधानमंत्री मोदी का राजभवन में ऊष्मापूर्ण स्वागत
गांधीनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में ऊष्मापूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी उपस्थित रहे। यह जानकारी राज्य सूचना विभाग ने दी।
राजभवन, गांधीनगर


गांधीनगर, 25 अगस्त (हि.स.)। गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर आए प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी का राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने राजभवन में ऊष्मापूर्ण स्वागत किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल भी उपस्थित रहे। यह जानकारी राज्य सूचना विभाग ने दी।

राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्रभाई मोदी ने अपने अद्वितीय नेतृत्व, दूरदृष्टि और अविरत परिश्रम द्वारा भारत को वैश्विक मंच पर नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। प्रधानमंत्री ने भारत को आर्थिक, वैज्ञानिक और प्रौद्योगिकीय क्षेत्र के साथ-साथ सांस्कृतिक और आध्यात्मिक धरोहर को भी पूरे विश्व में गौरव दिलाया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Abhishek Barad