हत्या के आरोपित ने अदालत में किया आत्मसमर्पण
body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;} रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ
आरोपित की तस्वीर


body{font-family:Arial,sans-serif;font-size:10pt;}.cf0{font-family:Consolas;font-size:11pt;}.cf1{font-family:Nirmala UI,sans-serif;font-size:11pt;}.cf2{font-family:Consolas;font-size:11pt;}

रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। झारखंड की राजधानी रांची के हिंदपीढ़ी इलाके में साहिल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने के आरोपित ने सोमवार को आत्मसमर्पण (सरेंडर) कर दिया। पुलिस उसकी तलाश में लगातार छापेमारी कर रही थी।

कोतवाली पुलिस उपाधीक्षक (डीएसपी) प्रकाश सोए के नेतृत्व में पुलिस की टीम लगातार साहिल की हत्या के आरोपित अमन राजा की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। इसी दबिश से परेशान होकर उसने सोमवार को रांची सिविल कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया।

इस मामले में रांची पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पूर्व पार्षद असलम को जेल से निकलते ही गिरफ्तार कर फिर से जेल भेज दिया। इसी मामले के एक अन्य आरोपित अरमान को भी पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर आदालत के आदेश पर जेल भेज चुकी है।

उल्लेखनीय है कि बीते 10 अगस्त को हिंदपीढ़ी में साहिल नाम के युवक की गोली मारकर हत्या करने के बाद इलाके में तनाव की स्थिति बन गयी थी। कुछ उपद्रवियों ने आरोपित अरमान के घर में घुसकर तोड़फोड़ और आगजनी भी की थी। अमन सोसाइटी सामुदायिक हॉल में भी उपद्रवियों ने तोड़फोड़ की और कार को क्षतिग्रस्त कर दिया था और बुलेट मोटरसाइकिल में आग लगा दी थी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विकाश कुमार पांडे