Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
कठुआ 25 अगस्त (हि.स.)। कठुआ विधानसभा सदस्य डॉ. भारत भूषण ने सरकार से बादल फटने और बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत राशि बढ़ाने का आग्रह किया।
इस संबंध में उन्होंने मुख्य सचिव अटल डुल्लो से मुलाकात की और सरकार द्वारा बादल फटने और बाढ़ प्रभावित परिवारों के लिए राहत की घोषणा की सराहना की, लेकिन बताया कि बादल फटने और उसके परिणामस्वरूप बाढ़ प्रभावित परिवारों को भारी नुकसान हुआ है। कठुआ के बागड़ा, जोड गाँवों और किश्तवाड़ के चोस्ती क्षेत्र में पूरी तरह क्षतिग्रस्त घरों के पुनर्निर्माण के लिए राहत प्रदान करने और जान गंवाने वालों के परिजनों को नौकरी देने की आवश्यकता है। आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त घरों को कम से कम 10 लाख रुपये प्रति घर दिए जाने की आवश्यकता है ताकि उनकी मरम्मत/पुनर्निर्माण ठीक से किया जा सके और लोग उनमें फिर से रहना शुरू कर सकें। उन्होंने कहा कि बाढ़ प्रभावित किसानों, विशेष रूप से खोख्याल, चक द्राब खान, चन्नग्रां, शेरपुर, बडाला, नगरी-परोल, पृथ्वी चक और कठुआ के अन्य गाँवों के किसानों को भुखमरी से बचाने के लिए पर्याप्त मुआवजा दिया जाना चाहिए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया