जम्मू-कश्मीर भाजपा ने सांबा, कठुआ और राजौरी में बैठकें कीं, संगठनात्मक मजबूती और सेवाभाव पर ज़ोर दिया
जम्मू, 25 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने अपने अध्यक्ष सत शर्मा और महासचिव (संगठन) अशोक कौल के नेतृत्व में पार्टी के तीन संगठनात्मक जिलों सांबा, कठुआ और राजौरी में दो दिनों तक कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकें आयोजित कीं। बैठ
जम्मू-कश्मीर भाजपा ने सांबा, कठुआ और राजौरी में बैठकें कीं, संगठनात्मक मजबूती और सेवाभाव पर ज़ोर दिया


जम्मू, 25 अगस्त (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) जम्मू-कश्मीर ने अपने अध्यक्ष सत शर्मा और महासचिव (संगठन) अशोक कौल के नेतृत्व में पार्टी के तीन संगठनात्मक जिलों सांबा, कठुआ और राजौरी में दो दिनों तक कई महत्वपूर्ण संगठनात्मक बैठकें आयोजित कीं।

बैठकों में आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों जन संपर्क बढ़ाने की रणनीतियों और जम्मू-कश्मीर में पार्टी संरचना को और मजबूत करने के तंत्र पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठकों को संबोधित करते हुए सत शर्मा ने इस बात पर ज़ोर दिया कि भाजपा की ताकत उसके सुव्यवस्थित संगठन, अनुशासित कार्यकर्ताओं और समाज के प्रति सेवा-उन्मुख दृष्टिकोण में निहित है। उन्होंने पार्टी नेताओं से यह सुनिश्चित करने को कहा कि हर घर में भाजपा की उपस्थिति महसूस हो न केवल एक राजनीतिक इकाई के रूप में बल्कि एक ऐसे परिवार के रूप में जो लोगों की परवाह करता है, उनकी सेवा करता है और हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा होता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी पहुँच को पूरी पारदर्शिता के साथ बढ़ाना चाहिए, ताकि जनता-पार्टी का बंधन हर गुजरते दिन के साथ और मज़बूत होता जाए।

सत शर्मा ने वरिष्ठ नेताओं द्वारा चल रहे प्रवास के महत्व को रेखांकित किया और हर निर्वाचन क्षेत्र और बूथ का दौरा बढ़ाने का आह्वान किया ताकि ज़मीनी स्तर पर लोगों से सीधा संपर्क सुनिश्चित हो सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का मिशन केवल चुनावी जीत ही नहीं, बल्कि समाज सेवा भी है, जो संगठन के भीतर समन्वय को मज़बूत करने और हर स्तर पर अनुशासन बनाए रखने से ही संभव है।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता