Enter your Email Address to subscribe to our newsletters
रांची, 25 अगस्त (हि.स.)। संगठन सृजन अभियान के तहत झारखंड, ओडिशा, पंजाब और उत्तराखंड के जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों के लिए नियुक्त पर्यवेक्षकों की सोमवार को बैठक नई दिल्ली इंदिरा भवन में हुई। बैठक को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि
कांग्रेस के संगठन में जिला अध्यक्ष की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण होती है। इतिहास गवाह है कि लाल बहादुर शास्त्री, गोविंद वल्लभ पंत, कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री गुंडू राव और मंत्री धर्म सिंह जैसे अनेक वरिष्ठ नेता जिला अध्यक्ष के पद से ही आगे बढ़कर राष्ट्रीय राजनीति में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि वे स्वयं भी मंत्री रहते हुए जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी निभाई थी।
खडगे ने कहा कि जरूरत है कि कांग्रेस संगठन में आधी आबादी को हमें आगे बढ़ाना होगा और उन्हें जिम्मेदारी देकर नेतृत्व की मुख्यधारा में लाना होगा।
बिहार में राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन की वोटर अधिकार यात्रा को जनता का भरपूर समर्थन मिल रहा है। यह स्पष्ट संदेश है कि जनता संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए कांग्रेस के साथ खड़ी है। हमें अपनी लड़ाई को और आगे बढ़ाना है।
बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि यह बैठक हमारे संगठन को नई ताकत के साथ जनता की आवाज के लिए लड़ने को लेकर तैयार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।
बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल, प्रदेश प्रभारी के राजू, झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश और कांग्रेस विधायक दल के नेता प्रदीप यादव उपस्थिति रहे। साथ में पंजाब, ओडिशा और उत्तराखंड के अध्यक्ष और प्रदेश प्रभारी उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak